Skip to main content

Posts

Sci fi on alien game world

 एक साइंस फिक्शन स्टोरी है इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है इस स्टोरी को केवल आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया है यह कहानी शुरू होती है तीन दोस्तों से जिसका नाम आदितो , दिव्यांगों और किशेन है यह तीनों एक-दूसरे के पक्के दोस्त है दिव्यांगों को प्यार से वह दोनों मोटा भाई कहते हैं और इनका दिमाग दूसरों से दो कदम आगे सोचता है यह तीनों मिलकर कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जो आज तक किसी ने नहीं बनाया। और यह ज्यादातर समय एलियंस के research में निकाल देते। क्योंकि इन्हें विश्वास था कि वह कभी ना कभी एलियंस जरूर मिलेंगे।  एक बार तीनों में एक प्लान बनाता की उन्हें एक बहुत बड़ी research करनी है इसके लिए उन्हें एक जगह की तलाश थी कि कोई वहां नहीं आता जाता हो उन्हें वह जगह मिल जाती है जिसका नाम था ब्लैक  एरिया। यह जगह उन तीनों के घर के नीचे बनी थी  । उन तीनों ने अपना  research शुरू किया। जब वह शाम को थक गए। तो आराम करने बैठे। आदितो अपने जेब से मोबाइल निकालता है  वह कई दिनों से एक भूलभुलैया गेम को पार करना चाहता था। वह जीत से मात्र 3 लेवल पीछे था।  अचानक किशेन की नजर जब आदितो ...

Sci fi on parallel universe

 सबसे पहले मैं आपको बतादूं की parallel universe होता क्या है तो parallel universe मतलब समानांतर ब्रह्मांड होता है अभी भी नहीं समझे चलो फिर समझते हैं हम लोग अभी पृथ्वी पर रहते हैं लेकिन हमारी पृथ्वी जैसे कई सारी पृथ्वीया है। Parallel universe   आज से 100 _200 साल पहले साइंटिस्ट यही मानते थे कि हमारे ब्रह्मांड में केवल एक ही galaxy है वह है हमारी milkyway galaxy।   लेकिन आने वाले कुछ सालों में है हमे पता चला की हम इस ब्रह्मांड में अकेले नहीं है इस ब्रह्माड में अरबों खरबों गैलेक्सी है लेकिन मैं आपको एक ऐसी बात बताऊंगा जिसे सुनकर आप क्यों जाएंगे।  आज से लगभग 5000 साल पहले हमारे भगवत गीता में इस बात का जिक्र हो चुका है की ब्रह्मांड एक नहीं अनेक है और समानांतर ब्रह्मांड का भी जिक्र हुआ है यह ब्रह्मांड अलग-अलग डायमेंशन से जुड़ा हुआ है हम जिस डायमेंशन में रहते हैं उसे हम जानते हैं  3rd डायमेंशन से अगर हम टाइम ट्रेवल करेंगे भूतकाल में तो हम किसी और डायमेंशन में पहुंच जाएंगे। लेकिन वह हमारे पृथ्वी ही होगी लेकिन दूसरी टाइमलाइन पर। तो ज्यादा टाइम ना गवाते हुए शुरू...

Sci fi at nikola Tesla

 यह एक science fictional story इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है । सन् 1810 एक लड़का जिसका नाम टेस्ला है वह बाकी सभी बच्चों से कुछ अलग था। क्योंकि  इसका दिमाग बाकी सभी बच्चों से अलग सोचता। टेस्ला अभी छठी क्लास में है लेकिन यह तो अपने से बड़े क्लास के questions हल कर लेता है । Tesla  टीचर भी शक करते हैं कहीं यह नकल तो नहीं कर रहा। एक बार की बात है टेस्ला घर जा रहा था लेकिन वह सोचता है आज दूसरे रास्ते से घर जाएंगे। वह जंगल होकर जाता है  जब वह जंगल की तरफ बढ़ता है तो अचानक उसका पैर फिसल जाता है तभी उसके सामने एक दिव्य प्रकाश आ जाता है  टेस्ला उस प्रकाश के अंदर चला जाता है जब प्रकाश खत्म होता है तो वह देखता है कि वह एक अलग ही दुनिया में आ गया है वहां पर बड़ी-बड़ी इमारतें बड़ी-बड़ी गाड़ियां और  लोग अपने हाथ में कुछ लिए है और कुछ लोग उसको अपने कानों के पास भी लगाए है टेस्ला समझ नहीं रहा था कि वह कहां आ गया है  उनके कपड़े भी अलग तरह के लग रहे हैं टेस्ला एक आदमी के पास जाता है और पूछता है इस जगह का नाम क्या है वह आदमी कहता है रोंजनबर्ग।  टेस्ला चौंक जा...

Super boy

 यह एक science fictional story इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है यह केवल आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया है यह कहानी एक बच्चे की है जिसका नाम लैरी था और वो एक छोटे से देश लियोन का रहने वाला था लैरी जब 14 साल का था तो अपने  माता पिता के साथ लियोन के छोटे से गांव डाविंची में रहता वह  अपनी पढ़ाई एक छोटे से प्राइवेट स्कूल से कर रहा था जिसका नाम हावर्ड था। जब वह 7  class में  था वह पढ़ाई में अच्छा तो था लेकिन उसको बच्चे से चिढाया करते थे टीचर भी उसका मजाक उड़ाते लेकिन वह इनकी बातों पर ध्यान नहीं देता। उसे बुक्स पढ़ना बहुत अच्छा लगता था 1 दिन की बात है एक बुक पढ़ा रहा था तभी उसे एक पेज मिला जिसमें Monkey mind    तीन तरह के माइंड के बारे में लिखा था लैरी उसे बड़े ध्यान से पढ़ने लगा चलिए बता ही देते हैं उसमें लिखा क्या था।उस पेज में  माइंड के बारे में जिक्र हुआ था।पहला माइंड जिसका नाम था मंकी माइंड है  यह माइंड दुनिया के 90 परसेंट लोगों के पास है यह माइंड इतना सोचने में काबिल भी नहीं है दूसरा माइंड है concentration mind Concentration mind  ...

revive dinosaurs.

 यह एक science fictional story इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है यह केवल आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया है यह कहानी तब की है जब हमारे साइंटिस्ट एक बहुत बड़े एक्सपेरिमेंट में लगे थे ऐसे समझो वह एक्सपेरिमेंट नहीं था वह हमारे मौत को दावत था मतलब सब scientist साथ मिलकर उस जीव को धरती पर लाना चाहते हैं जो आज से करोड़ों साल पहले धरती पर राज करते थे और उस समय वही धरती के इकलौते राजा थे जिसका नाम है  Dinosaur डायनासोर यह जानवर इतने खतरनाक होते थे आज के समय में यह जीव एक बड़ी बिल्डिंग को गिराने की क्षमता रखते है इनकी ऊंचाई का अनदाजा आप इससे लगा सकते हैं की कुछ डायनासोर तो छोटे हुआ करते थे जिनकी ऊँचाई 8 से 9 फीट की थी। लेकिन जो बड़े डायनासोर थे उनकी ऊंचाई लगभग 50 से 60 फीट की थी। हमारे साइंटिस्ट उन्हें फिर से जिंदा करना चाहते हैं  इस प्रोजेक्ट पर एक संस्था बनाई गई है जिसका नाम है रिवाइव डायनासोर जैसा कि आप जानते ही होंगे कि डायनासोर का अंत एक एस्ट्रॉयड गिरने से हुआ था। ऐसा माना जाता है लेकिन यह भी एक बात सच है कि इसमें उनकी पूरी प्रजाति खत्म नहीं हुई थी।और कुछ प्रजातियां बच गई थी...

Invisible man

यह एक sci fi story है इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है यह केवल आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया है यह बात है एक सनकी वैज्ञानिक कि जिसका नाम दैमन रोए था। यह अपने नाम की तरह नहीं था यह रोता नहीं बल्कि रूलाता था। दैमन अपने जीवन काल में बहुत से experiment किया वह भी इंसानों और जानवरों पर। लेकिन यह एक्सपेरिमेंट उसके जीवन का सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंट था। दैमन  वह एक ऐसी चीज पर काम कर रहा था। जिसे खाने के बाद इंसान एक atom जितने छोटा हो जाए। atom क्या होता है आप लोग chemistry में पढें होंगे तो बात को आगे बढ़ाते हैं वह अपने कंप्यूटर पर रिसर्च कर रहा था की atom जितने छोटे-मोटे के बाद उसके लिए यह दुनिया बदलेगी तो नहीं।  Atom jitna chhota लेकिन भौतिक विज्ञान एक atom जितने छोटे होने की अनुमति नहीं देता है। लगभग सालों बीत जाते हैं वह ज्यादातर समय अपने lab में ही बिताया था आखिर जाकर। वह  केमिकल तैयार हो जाता है लेकिन उसके मन में अभी भी वही एक सवाल था और इसी सवाल के जवाब के लिए वह एक antidote भी बनाया  समय था उस केमिकल को चेक करने का लेकिन पता नहीं उसे क्या हो गया  उस एक्सपेरिमें...

Sci fi on Galileo

 यह sci fi story है इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है आज से लगभग 600 साल पहले एक इटालियन नामक देश के एक छोटे से शहर में जिसका नाम रोंजन बर्ग था एक बच्चे का जन्म हुआ। जिसका नाम गैलीलियो था धीरे-धीरे समय बीतता गया और गैलीलियो बड़ा हो गया। गैलीलियो जब दस साल का था तब वह एक Galileo  छोटे से स्कूल में पढ़ता था अपने स्कूल के दिनों में उसका सारा ध्यान गणित और विज्ञान के साथ आसमान में हो रही घटनाओं पर भी था लेकिन उस समय केवल बाइबल में लिखी बातें ही सच मानी जाती  थी। उस समय भी लोग यही मानते थे कि पृथ्वी चपटी है और वह  संसार का केंद्र बिंदु है सूर्य और अन्य तारे की उसकी परिक्रमा करते हैं और जो भी बाइबल में लिखी बातों को जो न कारेगा उसे मौत की सजा या फिर जेल हो जाएगी इसलिए लोग विज्ञान पर विश्वास नहीं करते थे। 1 दिन की बात है जब गैलीलियो अपने छत पर थे तो वह देखें कि आसमान से एक बड़ा सा चीज नीचे आ रहा है जब धरती पर गिरता है तो एक बहुत बड़ा धमाका होता है गैलीलियो जल्दी से जाकर देखते हैं तो एक बहुत बड़ा सा पत्थर था लेकिन इस समय उसको हम लोग asteroid कहते हैं देखते ही देखते बहुत स...