Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Mother Teresa's

Biography of Mother Teresa in hindi and English both languages

मदर टेरेसा की कहानी   मदर टेरेसा :- तमाम जीवन परोपकार और दूसरों की सेवा में अर्पित करने वाली मदर टेरेसा ऐसे महान लोगों में से एक हैं जो सिर्फ दूसरों के लिए जीती थीं। संसार के तमाम दीन-दरिद्र, बीमार, असहाय और गरीबों के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाली मदर टेरेसा का असली नाम “अगनेस गोंझा बोयाजिजू”था।  मदर टेरेसा का जन्म:- अलबेनियन भाषा में गोंझा का अर्थ फूल की कली होता है। मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त, 1910 को स्कॉप्जे (अब मसेदोनिया में) में एक अल्बेनीयाई परिवार में हुआ। उनके पिता निकोला बोयाजू एक साधारण व्यवसायी थे।  मदर टेरेसा के पिता का निधन:-जब वह मात्र आठ साल की थीं तभी उनके पिता परलोक सिधार गए, जिसके बाद उनके लालन-पालन की सारी जिम्मेंदारी उनकी माता द्राना बोयाजू के ऊपर आ गयी। वह पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं।  समाजसेवी मदर टेरेसा:- 18 साल की उम्र में उन्होंने “सिस्टर्स ऑफ़ लोरेटो” में शामिल होने का फैसला लिया और फिर वह आयरलैंड चली गयीं जहाँ उन्होंने अंग्रेजी भाषा सीखी क्योंकि “लोरेटो”की सिस्टर्स के लिए ये जरुरी था। आयरलैंड से 6 जनवरी, 1929 को व...