Skip to main content

Posts

Showing posts with the label sci fi story on smallest particles

Sci fi story in hindi

 Hello , रोबोटिक बॉय कैसे हो। एक अलग दुनिया में चलोगे , चौक गए अरे चौको मत तो शुरु करते है आज का डायलॉग यह साइंस फिक्शन स्टोरी है इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है यह आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया है  Sci fi story in hindi यह कहानी शुरु होती है एक हारडी नाम के बच्चे से हारडी अभी 13 साल का है लेकिन उसको बचपन से ही अंतरिक्ष से जुड़ा या फिर किसी एडवांस टेक्नोलॉजी से जुड़ा मूवी देखना बहुत पसंद था हारडी के पापा एक टीवी बनाने वाली कंपनी में वर्कर के रूप में काम करते हैं  वैसे तो हारडी के पापा की तनखा उतनी है जितने में घर का खर्चा बहुत ऐश्वो आराम से चल जाए। एक बार की बात है हारडी को सिनेमा हॉल गए हुए बहुत दिन बीत चुके थे वह अपने पापा से कहता हैं पापा मेरी फेवरेट मूवी आने वाली है  आप मुझको सिनेमाघर ले चलो ना हारडी के पापा कहते हैं बेटा कंपनी में बहुत काम है मैं अगले हफ्ते कंपनी से छुट्टी लेकर  मैं तुम्हें सिनेमाघर जरूर ले चलूंगा। हारडी बेसब्री से अगले हफ्ते का इंतजार करने लगता है कुछ दिन ऐसे ही जाते हैं तब जाकर   हारडी के पापा हारडी को शाम के समय सिनेमा हॉल...