Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Motivation

Arrogant man ki story

 यह एक छोटी सी story?लेकिन इसमें  छुपी सीख बहुत बड़ी है।एक आदमी था।जिस को घमंड हो गया था कि वह खुद का मालिक है।उसने आज तक जो भी किया है अपने बल पर किया।एक दिन वह कहीं जा रहा था।तभी उसे रास्ते में एक बोलने वाला तोता मिल गया।उस आदमी ने उस तोते को पकड़ कर लिया और बोला कि आज से मैं तुम्हारा मालिक!तोते ने बोला अगर तुम मेरे दो सवालों के जवाब दे दोगे तो आज से तुम मेरे मालिक हो।उस आदमी ने कहा, पूछो!तोते ने कहा मेरा पहला सवाल घमंड और विश्वास में क्या अंतर है? तो उस आदमी ने कहा, मुझे नहीं पता।तुम बताओ?तोते ने कहा कि घमंड और विश्वास में बहुत कम फर्क है।मैं इस काम को कर सकता हूं। यह मेरा विश्वास है।मैं ही केवल इस काम को कर सकता हूं।यह मेरा घमंड है।मेरा दूसरा सवाल!अभी तुमने कहा कि तुम मेरे मालिक हो?मैं पूछता हूं, तुम्हारा मालिक कौन है?उस आदमी ने कहा, मैं खुद का मालिक हूं। मेरा कोई मालिक नहीं है।आज मैं जो भी हूं अपने बलबूते पर हूं।जब मैंने अपने व्यवसाय को शुरू किया तब किसी ने मेरा साथ नहीं दिया।तभी तोते ने कहा, चलो, एक नई जगह  चलते है।तोते ने उस आदमी को एक ऐसी जगह ले के गया जहां पर कोई ...