Hello , रोबोटिक बॉय कैसे हो। एक अलग दुनिया में चलोगे , चौक गए अरे चौको मत तो शुरु करते है आज का डायलॉग यह साइंस फिक्शन स्टोरी है इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है यह आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया है Sci fi story in hindi यह कहानी शुरू होती है 28 जून 2030 को भारत से एक नकुल नाम का लड़का जर्मनी पहुंचा। नकुल की फ्लाइट म्युनिक एयरपोर्ट पर उतरी आज नकुल बहुत खुश था क्योंकि वह जर्मनी के मैक्स प्लांक इंस्टीट्यूट में क्वांटम फिजिक्स पर रिसर्च करने के लिए आया था। वहां उसकी मुलाकात जेम्स रोबर्ट से होती है जो जर्मनी के सबसे बड़ा साइंटिस्ट है जेम्स रॉबर्ट और नकुल दोनों एक दुसरे को जानते थे पहले से ही क्योंकि नकुल ने अपनी पढ़ाई जेम्स रोबर्ट के देखरेख में ही की थी। नकुल जेम्स रॉबर्ट से कहता है सर मैं आज बहुत खुश हूं मुझे विश्वास ही नहीं था कि मैं दोबारा जर्मनी आऊंगा और कभी आपसे मिलूंगा भी जेम्स रॉबर्ट बोले मैं भी बहुत खुश हूं तुम्हारे जैसे छात्र बहुत कम दिखाई देते हैं समय बीता गया नकुल और जेम्स रॉबर्ट को काम करते करते 6 महीने बीत जाते हैं 1 दिन रात में नकुल ...
I am a student my life and my future is very amazing I share my future and my life on this platform