Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Science friction story

Sci fi story competition in human and robot

यह एक  sci fi कहानी है जिसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।यह भविष्य को देखते हुए बनाया गया है। साल 25 जून सन् 2080, मानव जाति का सबसे बड़ा दिन। इस समय दुनिया बहुत बदल चुकी है। आज इंसानों का काम केवल रोबोट्स कर रहे हैं?लेकिन हर देश के साइंटिस्ट ने रोबोट्स को इतनी mentality नहीं दी है कि वह इंसानों से आगे निकल सके।आज इंसान इतना एडवांस हो चुका है कि type 1 civilisation तक पहुंच चुका है ।type 1 civilisation के बारे में कभी और बात करेंगे।लेकिन इस समय जापान और इंडिया मिलकर दो-तीन प्रोजेक्ट पर कितने सालों से  खोज कर रहे थे?आज जाकर उनकी खोज पूरी हुई है।उनकी पहले invasion जो है  वह है टेलिपोर्टिंग मशीन।इस मशीन के वजह से कोई भी चीज एक स्थान से दूसरे स्थान जा सकती है वह भी गायब हो कर ।दूसरी इन्वेंशन है वह है एक रोबोट।यह रोबोट अपने समय के अनुसार highly एडवांस है।लेकिन यह रोबोट बिल्कुल एक बच्चे की तरह दिखता हैं।इसका नाम adrodiki हैं।इस रोबोट को इंडिया के महान साइंटिस्ट adriko और जापान के महान साइंटिस्ट diki के द्वारा बनाया गया है।इस रोबोट को बनाने का केवल एक ही मकसद था वह...