Total biography of Wright brothers in hindi. राईट बंधु :- ईश्वर द्वारा बनाई गयी सृष्टि में अनेक जीव जन्तुओ ने इस संसार में जन्म लिया , जिसमें पशुपक्षियों को मानव की तुलना में कुछ विशिष्ठ प्राकृतिक गुण प्राप्त हुए है। पक्षियों को मुक्त आकाश में विचरण करते हुए मनुष्य यही सोचा करता होगा कि काश। वह भी उनकी तरह उड़ पाता। आकाश से ऊँची उड़ान भरने की इसी आकांशा ने विल्बर राईट एवं ओरविल राईट नामक राईट बंधुओ (Wright Brothers) को हवाई जहाज की खोज की प्रेरणा दी होगी और उन्होंने इसी से प्रेरित होकर आकाश में उड़ने वाले हवाई जहाज का आविष्कार कर डाला। अमेरिका निवासी विल्बर राईट और ओरविल राईट दोनों ही सगे भाई थे। विल्बर का जन्म 16 अप्रैल 1867 को इंडियाना में जबकि ओरविल राईट का जन्म डेटन ओहियो में 19 अगस्त 1871 में हुआ था। उनके पिता मिल्टन राईट चर्च में काम करते थे जो 1878 में पादरी भी बने। उनकी माँ भी चर्च संबधी कामों में पिता का हाथ बंटाया करती थी। बचपन से राईट बंधुओं की रूचि कुछ ऐसे मशीन संबंधी कामों में लगी रहती थी, जो ऊँचाई तक जा सके। एक बार उपहार में उन्हें खिलौने के रूप में हेलीकाप्...
I am a student my life and my future is very amazing I share my future and my life on this platform