Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Magical dream

Sci fi story lucid dreams

Hello रोबोटिक बॉय कैसे हो। एक अलग दुनिया में चलोगे मतलब sci fi दुनिया में तो चलो शुरू करते हैं आज का डायलॉग। यह एक साइंस फिक्शन स्टोरी है इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है इस स्टोरी को केवल आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया। उम्मीद करता हूं यह story आपको पसंद आएगी।  यह कहानी शुरु होती है एक अलौकिक बच्चे से जिसका नाम लुशी है लुशी को जब देखो वह अपने आप से ही बात करता था। वह अपने स्कूल में अध्यापक से अजीबोगरीबो सवाल पूछा रहता।  जिसका उत्तर अध्यापक के पास भी नहीं रहता लुशी के एक भी दोस्त नहीं थे वह सबसे अकेले अकेले रहता है  कई सारे बच्चे भी उससे बहुत जलते थे अध्यापक भी उसके सवालों से डरते थे एक बार लूसी की क्लास में एक नया बच्चा आया। वह बच्चा आकर लुशी के पास बैठ गया। लूसी अपने कॉपी पर मैथ का सवाल हल कर रहा था तभी नया लड़का पूछता है लूशी से तुम्हारा क्या नाम है क्या तुम मेरे दोस्त बनोगे। पहले तो लुशी कुछ जवाब नही देता है फिर कुछ समय बाद बोलता है  नए लड़के से मेरा नाम लुशी है हां मैं तुम्हारा दोस्त बनूंगा। लूशी को दोस्त बनाना अच्छा नहीं लगता तो फिर उसने इस बच्चे को अपने दोस...