Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Mobile charge by 100 charger

Mobile charge by 100 charger

 अगर हम लोग सौ चार्जर से मोबाइल चार्ज करेंगे तो क्या होगा?शायद मोबाइल ब्लास्ट हो जाएगा।अगर मैं कहूं ऐसा कुछ भी नहीं होगा तो?यह सच है कि 100 चार्जर से मोबाइल चार्ज करने पर ब्लास्ट नहीं होगा मोबाइल!जब हम एक चार्जर से मोबाइल को चार्ज करते हैं तो बहुत ज्यादा समय लगता था। लेकिन Tesla by elon musk अगर यही काम आप सौ charger के साथ करते हैं तो मोबाइल इतना फास्ट चार्ज होगा कि आप सोच भी नहीं सकते  अगर आप चाहो तो इसे घर पर pratical भी कर सकते हो?  एक youtuber ने इसको घर पर किया भी था और वह success भी हो गया।  उसने एक मोबाइल लिया है जो जीरो परसेंट था जब 100 चार्जर से उस मोबाइल को चार्ज किया। आप सोच रहे हैं कि सो चार्जर से मोबाइल कैसे चार्ज हो सकता है।  उसने सारे चार्जर के पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल को अलग कर दिया  ऐसे ही कर कर उसने सारे चार्जर के तार को मोबाइल में डाल के चार्ज भी किया। यह आप भी कर सकते हो लेकिन यह थोड़ा डेंजरस है।