Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Powerful motivation

Is Life racing car

race  जीवन को जीना सीखो! दुनिया का हर एक इंसान सोचता है कि?वह एक सफल व्यक्ति बन जाए।कुछ लोग बन जाते हैं और कुछ लोग नहीं बनते हैं।मेरे ख्याल से इसके पीछे छोटे-बड़े कुछ कारण होते हैं।लोग अपने बच्चों को शुरू से ही एक race में लगा देते हैं और कहते हैं तुम्हें जीतना नहीं जीतना है।बच्चों के दिमाग में बैठ जाता है कि life is race जीतना ही जीतना है या तुम किसी को गिराकर जीत तो  या तुम किसी को उठाकर जीतो लेकिन जीतना है।लेकिन मैंने यहां दो race के बारे में बात की है।पहली race जिसके अंत पर  लोग बहुत खुश होंगे।दूसरी race जिसके अंत पर लोग बहुत दुखी होंगे।कमाल की बात जानते हैं, क्या है लोग अपने बच्चों को उसी race में लगा देते हैं जिसके अंत पर  बच्चों का अंत हो जाए।दूसरी race लगभग ऐसे ही हैं।अगर कोई खिलाड़ी इस रेस में गिर जाता है तो कोई दूसरा खिलाड़ी उसे नहीं  उठाता। वह तो और तेजी से भागेगा और सोचेगा अब मैं जीत जाऊंगा।लेकिन अफसोस पर जीत कर भी हार जाता है।और जो उस खिलाड़ी को उठा देता है वह हार कर भी जीत जाता है।सब कोई अपने जीवन को एक रेसिंग कार बना दिया है।और जब इस रेसिंग कार का...