Hello रोबोटिक बॉय कैसे हो। एक अलग दुनिया में चलोगे मतलब sci fi दुनिया में तो चलो शुरू करते हैं आज का डायलॉग। यह एक साइंस फिक्शन स्टोरी है इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है इस स्टोरी को केवल आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया। उम्मीद करता हूं यह story आपको पसंद आएगी।
यह कहानी शुरु होती है एक अलौकिक बच्चे से जिसका नाम लुशी है लुशी को जब देखो वह अपने आप से ही बात करता था। वह अपने स्कूल में अध्यापक से अजीबोगरीबो सवाल पूछा रहता। जिसका उत्तर अध्यापक के पास भी नहीं रहता लुशी के एक भी दोस्त नहीं थे वह सबसे अकेले अकेले रहता है
कई सारे बच्चे भी उससे बहुत जलते थे अध्यापक भी उसके सवालों से डरते थे एक बार लूसी की क्लास में एक नया बच्चा आया। वह बच्चा आकर लुशी के पास बैठ गया। लूसी अपने कॉपी पर मैथ का सवाल हल कर रहा था तभी नया लड़का पूछता है लूशी से तुम्हारा क्या नाम है क्या तुम मेरे दोस्त बनोगे। पहले तो लुशी कुछ जवाब नही देता है फिर कुछ समय बाद बोलता है
नए लड़के से मेरा नाम लुशी है हां मैं तुम्हारा दोस्त बनूंगा। लूशी को दोस्त बनाना अच्छा नहीं लगता तो फिर उसने इस बच्चे को अपने दोस्त क्यों बनाया लुशी ने ऐसा क्यों किया वह आपको आगे खुद ही पता चल जाएगा हम आते हैं अपने स्टोरी पर लुशी ने कहा लेकिन इससे पहले तुम्हें मेरे एक सवाल का जवाब देना होगा।
पहले यह बताओ तुम्हारा नाम क्या है हनु नाम है मेरा, हनु यह नाम तो जाना पहचाना लग रहा है वैसे नाम बहुत अच्छा है तो हनु क्या तुम मेरे सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हो तो यह बताओ तुम्हें क्या करना सबसे अच्छा लगता है हनु कहता है मिस्टीरियस किताबें पढ़ना मुझे किताबों से बड़ा लगाव है
लुशी बोलता है मुझे भी किताबों से बड़ा लगाव है तभी क्लास के बच्चे उन दोनों को देखकर हंसने लगते हैं और कहते हैं एक पागल कम था जो एक और आ गया हनु कहा यह बच्चे ऐसे क्यों बोल रहा है क्या तुम इनको कुछ बोले हो नहीं मैं तो कुछ को नहीं बोला ऐसा लुशी बोला उन्हीं बच्चों में से एक बच्चा हनु से कहता है
तुम इसके पास ना बैठो नहीं तो यह तुमसे इतने सवाल पूछेगा तुम पागल हो जाओगे। हनु ने उनकी बातों का कोई जवाब नहीं दिया। कुछ समय बाद अध्यापक भी क्लास रूम में आते हैं अध्यापक हनु को सभी बच्चों से मिलवाते है हनु खुश था क्योंकि स्कूल में उसका पहला दिन था जब शाम को छुट्टी होती है
लूशी ने हनु से पूछा हमें स्वप्न क्यों आता है स्वप्न आने का कारण क्या है लूशी इसके बारे में तो मैं भी नहीं जानता। मैं भी यही सोचता हूं सपना आता क्यों है अगर साइंस के नजरिए सोचे हम सपने पर काबू तो पा सकते हैं लेकिन साइंस के पास यह जवाब नहीं है सपना हमें क्यों आता है लुशी ने कहा ठीक है इसके बारे में कोई और बात करेंगे वैसे तुम्हारा घर यहां से कितना दूर है हनु बोलता है बस यहां से थोड़ी दूर पर है
वैसे तुम्हारा घर कहां है मेरा भी घर यहां से थोड़ी दूर पर है थोड़े समय बाद दोनों अपने घर पहुंच गए लुशी देखता है हनु तो उसके घर के सामने ही रहता है हनु बोला तुम भी यही रहते हो चलो अच्छी बात है अब हम साथ बैठकर पढेंगे। जानते हो मुझे पहली बार तुम्हारे जैसा दोस्त मिला है लुशी बोलता है हां मुझे भी पहली बार तुम्हारे जैसा दोस्त मिला है ठीक है अभी मैं खाना खा कर आता हूं
फिर मैं तुम्हें एक सामान दिखाऊंगा हनु का ठीक है मैं भी खाना खा कर आता हूं दोनों अपने-अपने घर चले गए। कुछ समय बाद हनु एक किताब और एक खिलौना लेकर बाहर निकला वह देखता है लुशी तो इंतजार कर रहा है दोनों दोस्त पार्क में जाकर बैठ गए।
लुशी ने कहा इस बुक को देख रहे हो इस बुक को सदी के महान साइंटिस्ट स्टीफन हॉकिंग ने लिखी है इस बुक में बहुत ही अनसुलझे रहस्य का जवाब है मेरे कई सवालों का जवाब इस बुक में लिखा है हनु ने उससे वह बुक ले ली और पढ़ने लगा। हनु बोलता है सच में यह बुक बहुत अच्छी है
वह देखो यह बुक हमारे सवालों का जवाब देगा। यह हमें बताएगा सपने पर कंट्रोल कैसे पाए। अगर हम सपना देखते हैं तो हमें पता नहीं रहता कि हम सपना देख रहे हैं अगर हमने इस बुक का बात फॉलो किया तो हम सपने पर काबू पा सकते हैं और हमें पता होगा कि हम सपना देख रहे हैं
इसको हम नाम देते हैं lucid dream लुशी बोलता है हम लुसिड ड्रीम को कैसे पा सकते हैं तुम्हारे पास तो इतने समय से किताब था फिर तुमने प्रयास क्यों नहीं प्रयास किया हनु बोलता है मुझे एक दोस्त की तलाश थी जो मुझे इस काम में मदद करें फिर तुम मुझे मिले अब हम दोनों मिलकर इस काम को साथ करेंगे
लुशी क्या तुम मेरी मदद करोगे हां मैं तुम्हारी मदद करूंगा लेकिन lucid dream को पाने के लिए हमें क्या करना होगा हनु कहा मेडिटेशन सबसे आसान रास्ता है जो हमें आसानी से लूसीड ड्रीम तक ले जाएगा। सबसे पहले हमे अपने मन को विस्वास दिलाना होगा की हम lucid dream को पाने के लिए तैयार है
और हमें अपने मन और दिमाग से ही ध्यान की मदद से चीजों पर कंट्रोल करना सीखना होगा जिससे हमारा मन और दिमाग सोने के बाद भी एक्टिव रहें लेकिन सबसे बड़ी बात यहां आती है मेडिटेशन यह इतना जबरदस्त होना चाहिए जिससे हमारा मन एक जगह केंद्रित हो सके लुशी जवाब दिया मेडिटेशन मैं कर सकता हूं बहुत अच्छे से क्योंकि जब मैं छोटा था तब किसी ने मुझे सिखाया मेडिटेशन करना उसके जाने के बाद छोड़ दिया लेकिन मैं इस समय बहुत बढ़िया कर सकता हूं क्या तुम मुझे अपने आप बुक दे सकते हो कुछ समय के लिए मैं तुमको मेडिटेशन करना अच्छे से सिखा दूंगा तब हम दोनों मिलकर लूसीड ड्रीम में जायेगें हनु कहा ठीक है तुम मेरा बुक ले जा सकते हो और मैं यह तुम्हारा बुक ले जा रहा हूं लूसी का हम दोनों को बस अपने मन को विश्वास दिलाना होगा। क्या दोनों दोस्त लुसिड ड्रीम को पा सकेंगे देखेंगे पार्ट 2 में
Comments
Post a Comment
If you any doubts let me know