यह एक sci fi कहानी है जिसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।यह भविष्य को देखते हुए बनाया गया है। साल 25 जून सन् 2080, मानव जाति का सबसे बड़ा दिन।
इस समय दुनिया बहुत बदल चुकी है। आज इंसानों का काम केवल रोबोट्स कर रहे हैं?लेकिन हर देश के साइंटिस्ट ने रोबोट्स को इतनी mentality नहीं दी है कि वह इंसानों से आगे निकल सके।आज इंसान इतना एडवांस हो चुका है कि type 1 civilisation तक पहुंच चुका है
।type 1 civilisation के बारे में कभी और बात करेंगे।लेकिन इस समय जापान और इंडिया मिलकर दो-तीन प्रोजेक्ट पर कितने सालों से खोज कर रहे थे?आज जाकर उनकी खोज पूरी हुई है।उनकी पहले invasion जो है
वह है टेलिपोर्टिंग मशीन।इस मशीन के वजह से कोई भी चीज एक स्थान से दूसरे स्थान जा सकती है वह भी गायब हो कर ।दूसरी इन्वेंशन है वह है एक रोबोट।यह रोबोट अपने समय के अनुसार highly एडवांस है।लेकिन यह रोबोट बिल्कुल एक बच्चे की तरह दिखता हैं।इसका नाम adrodiki हैं।इस रोबोट को इंडिया के महान साइंटिस्ट adriko और जापान के महान साइंटिस्ट diki के द्वारा बनाया गया है।इस रोबोट को बनाने का केवल एक ही मकसद था वह competition इंसान और रोबोट के बीच।
यह कंपटीशन आज ही के दिन होने वाला था हीस्टन में
हीस्टन की सबसे बड़ी कंपनी!डैको ने एक गेम वर्ल्ड बनाई है इसमें अलग -अलग level है और सब एक दूसरे से बहुत hard है इस कंपटीशन के बाद पता चल जाएगा कि रोबोट और इंसानों में सबसे ज्यादा तेज कौन है? दुनिया सारे के लोग इस गेम को देख रहे है आए।तभी एक बच्चा आता है वहां।और कहता है कि मैं इस कंपटीशन में भाग लूंगा।
जो उस कंपनी के मालिक थे, उस बच्चों को अपने पास बुलाते हैं।और पूछते हैं कि तुम कहां से आए हो? बच्चा बोलता है, मैं भी यहीं रहता हूं।सारे साइंटिस्ट और सारे लोग उस बच्चे की बातों को ध्यान पूर्वक सुन रहे थे।तभी adrodiki रोबोट आता है।तभी वह पूछता है कि तुम्हारा नाम क्या है?तभी उस बच्चे ने जवाब दिया कि मेरा नाम टाइमर है।तभी अचानक रोबोट बोलता है नहीं तुम इस समय के नहीं हो।सारे लोग इस बात को सुनते ही आश्चर्य में पड़ गए हैं। तभी साइंटिस्ट एंड रीको खेल को शुरू करते हैं।खेल शुरू होता है।वह बच्चा और रोबोट level 1 के गेट के पास खड़े होते हैं।लेकिन रोबोट को विश्वास हो गया था कि यह बच्चा इस टाइम का नहीं है।
level 1 में कुछ शक्तियां थी और कुछ बहुत डेंजरस puzzel हैंLevel-1 शुरू होता है।देखते ही देखते दोनों एक दूसरे से आगे निकल रहे थे।अचानक उस रोबोट को इतना तेज झटका लगा कि उसकी बैटरी डाउन हो गई।लेकिन उस बच्चे ने तुरंत उसकी बैटरी चार्ज कर दी।देखते ही देखते दोनों ने सात लेवल पार कर लिया।सारे लोग नहीं समझ पा रहे थे कि वह बच्चा कैसे लेबल को पास कर रहा है?अब आता है सबसे आखरी और सबसे डेंजरस लेवल!इस लेवल में केवल बिजली के झटके थे।इसमें उस रोबोट और बच्चे को एक मशीन दी जाती है।उस मशीन के द्वारा उस बिजली के झटके को रोकना था।
लेकिन एक ऐसा समय आता है कि वह बच्चा हार माना पड़ता जाता है।और वह रोबोट , उस बिजली से अपने आप को चार्ज करता रहता है जिससे उसकी बैटरी लो डाउन नहीं होती है।फिर से अचानक एक लाइट आता है और वह बच्चा गायब हो जाता है।लेकिन एक कंप्यूटर में एक मैसेज छोड़ता है वह!उसमें वह बच्चा कहता है कि मैं एक समय यात्री हूं और past से आया हूं।लेकिन साइंटिस्ट adriko को ही बचपन का रूप हूं।
दुनिया हमारी रोबोट से खतरे में है। लेकिन सबसे बड़ी बात जानते हैं क्या है इस लेवल के बारे में सब कुछ जानता था फिर भी मैं इसको हल नहीं कर पाया।adrodiki में एक से दो चीज आ गई तो समझो इंसान गुलाम बन गए! सबसे पहली बात है अपने होने का एहसास।दूसरी है वह है मेंटलीटी हमारे का दिमाग एक सीमित है, लेकिन एक रोबोट का दिमाग असीमित है।मै लेबल्स को जानता था लेकिन फिर भी मैं ठीक तरह से पार नहीं कर पाया।इसीलिए रोबोट को जितना जरूरी है उतना ही मैं metantily दे ?जितना अवश्य है। आज के लिए इतना ही कभी sci fi story ही मैं आऊंगा।

Comments
Post a Comment
If you any doubts let me know