एक साइंस फिक्शन स्टोरी है इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है इस स्टोरी को केवल आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया है यह कहानी शुरू होती है तीन दोस्तों से जिसका नाम आदितो , दिव्यांगों और किशेन है यह तीनों एक-दूसरे के पक्के दोस्त है
दिव्यांगों को प्यार से वह दोनों मोटा भाई कहते हैं और इनका दिमाग दूसरों से दो कदम आगे सोचता है
यह तीनों मिलकर कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जो आज तक किसी ने नहीं बनाया। और यह ज्यादातर समय एलियंस के research में निकाल देते। क्योंकि इन्हें विश्वास था कि वह कभी ना कभी एलियंस जरूर मिलेंगे।
एक बार तीनों में एक प्लान बनाता की उन्हें एक बहुत बड़ी research करनी है इसके लिए उन्हें एक जगह की तलाश थी कि कोई वहां नहीं आता जाता हो उन्हें वह जगह मिल जाती है जिसका नाम था ब्लैक एरिया। यह जगह उन तीनों के घर के नीचे बनी थी । उन तीनों ने अपना research शुरू किया। जब वह शाम को थक गए। तो आराम करने बैठे। आदितो अपने जेब से मोबाइल निकालता है
वह कई दिनों से एक भूलभुलैया गेम को पार करना चाहता था। वह जीत से मात्र 3 लेवल पीछे था। अचानक किशेन की नजर जब आदितो पे पड़ी तो वह वहां नहीं था दिव्यांगों और किशेन डर गए की वह कहाँ चला गया।
दिव्यांगों आदितो का मोबाईल उठाता है तो अचानक मोबाइल उसे अपने अंदर खींच लेती है और जब किशेन भी मोबाइल लेता है तो उसको भी खींच लेती है। और जब उनकी आंखें खुलती है तो अपने आप को एक अलग ही दुनिया पाते है। और यह दुनिया भी उस गेम की तरह थी तीनों फिर एक बार उसी गेम में मिल जाते है।
तीनों सोचने लगते हैं कि क्या हो रहा है तभी वहां से कोई बोलता है कि तुम लोगों को इस गेम को पार करना है तभी तुम तीनों बाहर निकल पाओगे। तीनों दोस्त राजी हो जाते हैं पूरे गेम में बस एक ही शक्तियां है
तुम तीनों के पास वह उड़ने की दिव्यांगों को लगा कि यह जरूर एलियंस ही है गेम को शुरू किया जाता है लेकिन यह इतना लेवल हार्ड था कि एक आम इंसान इसे पार नहीं कर सकता। लेकिन यह तीनों दोस्त कहां हार मानने वाले थे आप जानते नहीं दोस्ती सबसे बड़ी ताकत है।
जब दोस्तों की ताकत मिलती है तो कुछ भी आदमी कर सकता है लेकिन यह दोस्तों अपने मन से एक दूसरे से जुड़े हैं ना की तन से अब इस गेम में नया मोड़ आने वाला है
क्योकि किशेन के पास एक डायरेक्शन बताने वाला मशीन है इससे उनको डायरेक्शन मालूम हो जाता है वह तीनों धीरे-धीरे पूर्व की तरफ बढ़ते हैं तभी उन्हें किसी की आने की आहट से देती है किसी बड़े जीव की और यह बहुत बड़ा pig था पिग मतलब आप जानते ही होंगे ।
तो pig उन पर हमला बोल देता है वह तीनों उसकी डर से भागने लगते हैं। तभी आदितो को याद आता है की पिग ऊपर नहीं देख सकते हैं वह तीनो हवा में उड़ जाते।हैं और हवा में उड़ कर उसके पीठ पर बैठ जाते है।तभी आदितो का पैर फिसलता देख दिव्यांगों और किशेन उसका हाथ पकड़ लेते हैं आदितो को गिरने से बचा लेते हैं। वह पिग इतना पावरफुल था कि सब कुछ तोड़ते हुए आसानी से उन तीनों को वहां से बाहर निकाल देता है।
इसी के साथ पहला लेवल पार हो चुका है और अब बारी है दूसरे लेवल की तीनों दोस्त दूसरे लेवल में entry करते हैं अगर कोई उड इस लेवल को पार करना चाहेगा तो वह नहीं कर पाएगा क्योंकि अगर वह 1 मीटर ऊपर उड़ेगे तो भूलभलैया की दीवार 2 मीटर हो जाएंगी। तीनों को पता था यह एलियंस की दुनिया है इसीलिए यहां की भूलभुलैया कुछ अलग होंगी वह तीनों धीरे-धीरे अलग डायरेक्शन में जाने लगे।
लेकिन भूल भुलैया में क्या होता आप कहीं से जाओ वापस उसी जगह पर आ जाओगे। लेकिन इनके साथ ऐसा कुछ नहीं होता है। वह जितना दूर एक दूसरे से जाते वापस लौट के उसी जगह पर नहीं आते हैं। थोड़े समय बाद जब आदितो मुड़कर पीछे देखता है तो दिव्यांगों और किशेन नहीं दिखते हैं वह वहीं पर रूक जाता है और दिव्यांगों और किशेन के साथ भी यही होता है तीनों एक दूसरे को ढूंढने लगते हैं आपको क्या लगता है यह तीनों दोस्त इस लेवल को पार कर पाएंगे। शायद हां दिव्यांगों कहता है अब हमें उस शक्ति को जागृत करना होगा। जो हमें बचपन से प्राप्त है। मैं आपको बताना भूल गया बचपन में उन तीनों की गलती की वजह से एक उन्हें ऐसी मैजिक मिल गई। जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। एक बार वह तीनों जंगल की तरफ खेलने जाते हैं तभी अचानक बारिश और आंधी आने लगती है तीनों दोस्त वही से भागने लगते हैं तभी एक जोरदार बिजली गिरने की आवाज आती है जब आदितो वहां जाकर देखता है तो उसे एक बॉक्स मिलता है जो बहुत
चमक रही थी दिव्यांगो और किशेन भी वहां आ जाते हैं आदितो जब उस बॉक्स को खोलता है है तो उसमें से तीन प्रकार की तीन मूर्तियां निकलती है तीनों ने एक-एक मोती ले लिया और उसे अपने लॉकेट में बाधँ लिया। लॉकेट पहनने के बाद ऐसा उन्हे कौन सी शक्ति मिल गई। जानने के लिए थोड़े दिन इंतज़ार कीजिए।
Comments
Post a Comment
If you any doubts let me know