यह एक science fictional story इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है यह केवल आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया है यह कहानी एक बच्चे की है जिसका नाम लैरी था और वो एक छोटे से देश लियोन का रहने वाला था लैरी जब 14 साल का था तो अपने माता पिता के साथ लियोन के छोटे से गांव डाविंची में रहता वह
अपनी पढ़ाई एक छोटे से प्राइवेट स्कूल से कर रहा था जिसका नाम हावर्ड था। जब वह 7 class में था वह पढ़ाई में अच्छा तो था लेकिन उसको बच्चे से चिढाया करते थे टीचर भी उसका मजाक उड़ाते लेकिन वह इनकी बातों पर ध्यान नहीं देता। उसे बुक्स पढ़ना बहुत अच्छा लगता था 1 दिन की बात है एक बुक पढ़ा रहा था तभी उसे एक पेज मिला जिसमें
| Monkey mind |
तीन तरह के माइंड के बारे में लिखा था लैरी उसे बड़े ध्यान से पढ़ने लगा चलिए बता ही देते हैं उसमें लिखा क्या था।उस पेज में माइंड के बारे में जिक्र हुआ था।पहला माइंड जिसका नाम था मंकी माइंड है यह माइंड दुनिया के 90 परसेंट लोगों के पास है यह माइंड इतना सोचने में काबिल भी नहीं है दूसरा माइंड है concentration mind
| Concentration mind |
जिसका मतलब एकाग्रता होता है यह माइंड जिसके पास होगा अगर वह एक चीज पर अपना ध्यान फोकस करें तो वह उसे पाकर रहता है यह माइंड दुनिया में लगभग 6% लोग पास है तीसरा माइंड है वह एक जादुई माइंड है जो बहुत कम से कम लोगों के पास रहा था या है
| Blessed mind |
जिसका नाम है blessed माइंड अगर यह माइंड किसी आदमी मिल जाए तो उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है उदाहरण के लिए यह समझ लीजिए अगर वह एक मोटी किताब उठा ले तो और एक बार पढ ले तो उसेेेेे सब कुछ याद हो जाता है। अब लैरी सोचता है मैं उस माइंड को पाकर रहूंगा लेकिन इसके लिए
उसे कठिन से कठिन ध्यान लगाना होगा समय अपनी गति सेेे चलता रहता समय बीता गया 1 साल बाद लैरी बदल चुका था क्योंकि 1 सालों में वह इतने परिश्रम करके उस माइंड को पा चुका था अब मैं बताऊं लैरी ध्यान कब लगा था समय 4:00 से 4:30 लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया वह ध्यान में और अंदर चला गया तब जाकर
उसे अब माइंड मिला आज लैरी चाहे तो अपने दिमाग से किसी भी चीज को कंट्रोल में कर सकता है वह कहतेेे हैं न अगर आदमी को कुछ ऐसा पाना है जो किसी को नहीं मिला तो प्रकृति भी उसकी परीक्षा लेती है तभी तो बचपन सेे उसका दिमाग उतना तेज नहीं था उसने प्रकृति हुए विश्वास दिलाया कि हां मैं यह कर सकता हूँ तब
प्रकृति ने उसको दिया। लैरी ने आगे पढ़ाई करनी शुरू कर दी। उसने सोचा कि जो past में कितने सारे आविष्कार लुप्त हो गए हैं उन्हें वापस लाया जाए। जैसे भूतकाल में एक ऐसा शीशा भी बना था जो कभी टूट नहीं सकता और एक आग उगलने वाली मशीन भी थी जो
कभी नहीं पानी से भुछ सकती है लैरी ने उस तरीके को निकाल लिया जिसे वह मशीन बनाई जा सके ऐसे करते-करते लैरी ने खूब सारे invasion किए। आज लैरी के पास एक ऐसी कंपनी है जो सबसे ज्यादा मार्केट मैं अपने प्रोडक्ट सेल करती है और यह कंपनी के लिए
trillioner कि है और लैरी आज न ही बिलियनर बना सीधे बना ट्रिलियनर्स वह भी डॉलर में। अभी तक रिकॉर्ड था कि आज तक कोई ट्रिलियनर्स नहीं बना आज वह रिकॉर्ड टूट गया। कैसी लगी आपको यह कहानी कमेंट करके जरूर बताइएगा और आपको कौन सा माइंड पसंद आया
Comments
Post a Comment
If you any doubts let me know