सबसे पहले मैं आपको बतादूं की parallel universe होता क्या है तो parallel universe मतलब समानांतर ब्रह्मांड होता है अभी भी नहीं समझे चलो फिर समझते हैं हम लोग अभी पृथ्वी पर रहते हैं लेकिन हमारी पृथ्वी जैसे कई सारी पृथ्वीया है।
| Parallel universe |
आज से 100 _200 साल पहले साइंटिस्ट यही मानते थे कि हमारे ब्रह्मांड में केवल एक ही galaxy है वह है हमारी milkyway galaxy।
लेकिन आने वाले कुछ सालों में है हमे पता चला की हम इस ब्रह्मांड में अकेले नहीं है इस ब्रह्माड में अरबों खरबों गैलेक्सी है लेकिन मैं आपको एक ऐसी बात बताऊंगा जिसे सुनकर आप क्यों जाएंगे।
आज से लगभग 5000 साल पहले हमारे भगवत गीता में इस बात का जिक्र हो चुका है की ब्रह्मांड एक नहीं अनेक है और समानांतर ब्रह्मांड का भी जिक्र हुआ है यह ब्रह्मांड अलग-अलग डायमेंशन से जुड़ा हुआ है हम जिस डायमेंशन में रहते हैं उसे हम जानते हैं
3rd डायमेंशन से अगर हम टाइम ट्रेवल करेंगे भूतकाल में तो हम किसी और डायमेंशन में पहुंच जाएंगे। लेकिन वह हमारे पृथ्वी ही होगी लेकिन दूसरी टाइमलाइन पर। तो ज्यादा टाइम ना गवाते हुए शुरू करते हैं साइंस फिक्शन स्टोरी को
यह एक science fictional story है इसका वास्तविक से कोई संबंध नहीं है यह केवल आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया है सन 2050 तो यह कहानी शुरू होती है एक बच्चे से जिसका नाम नेपथीलिन है नेपथीलिन अभी 18 साल का है वह अपने जीवन में कभी स्कूल नहीं गया लेकिन 18 साल के हर दिनों में 18 घंटे केवल किताब पढ़ता था वह एक trillionaire बनने का सपना देखता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं आज तक कोई भी trillionaire नहीं बना वह भी डॉलर में। naphthalene बहुत गरीब है
इसलिए वह स्कूल कभी नहीं जा पाया वह बड़े-बड़े साइंस लैब के बाहर से छोटी मोटी मशीन को अपने घर लाकर उनसे कुछ सीखता था एक दिन वह science lab के बाहर बैठा था तभी उसे एक लॉकेट मिलता है वह उसे उठा लेता है वह लॉकेट बहुत चमक रही थी। naphthalen ने उसे अपने गले डाल लिया। उस लॉकेट में एक बटन भी था
जैसे ही वह उस बटन को दबाता है सब चीजें रुक जाती हैं ऐसा मानो की समय ही रुक गया। लेकिन उस लॉकेट का इस पर कोई असर नहीं हुआ। naphthalen एक बार और उसे दबाता है तो सब कुछ पहले जैसा हो गया। वह समझ गया कि यह लॉकेट टाइम को रोक सकती है
लेकिन naphthalen के मन में और भी कई सारे सवाल थे की यह लॉकेट और भी कुछ कर सकता है इसे जानने के लिए वह-वहां की सबसे बड़ी लाइब्रेरी में गया उसे लगा इसपर कोई बुक तो जरूर लिखी गई होगी।
वह लाइब्रेरी में चला गया। और बुक खोजने लगा। उसने बहुत प्रयास किया लेकिन वह बुक नहीं मिली तो उसने सोचा क्यों न इस लाइब्रेरी में छुप जाए रात में उस किताब को फिर से ढूंढेगे।
अपने प्लान के अनुसार वह library में छुप गया। जब लाइब्रेरी बंद होने का समय आया वहां के सारे लाइट को ऑफ कर दिया गया अब लाइब्रेरी में बिल्कुल अंधेरा था naphthalen डर गया अचानक वह एक रैक से टकराता है तो उस रैक में से बुक गिरने लगती हैं
वह अपने लॉकेट की मदद से उस बुक को गिरने से रोक देता है सब कुछ हवा में था वह जल्दी से लाइट ऑन करने का स्विच ढूंढता है उसे वह स्विच मिल जाती है वह लाइट को ऑन करता है तो
वह देखता है की बुक तो हवा में लटकी है वह सारी बुक को अपनी सही जगह पर लगाने लगता है उसके हाथ एक बुक लगती है उस बुक पर उस लॉकेट की चित्र बना हुआ था नेप्थलीन बहुत खुश हुआ क्योंकि उसको बुक को मिल गई। वह उस बुक को पढ़ने लगा।
उसमें लिखा था लॉकेट में बहुत प्रकार की शक्तियां थी। लॉकेट की मदद से समय को रोका जा सकता है और कहीं भी आया जाया जा सकता है बहुत तेज। अगर उस लॉकेट के बटन को लंबे समय तक दबाए जाए और
किसी भी जगह का नाम चाहे वह past में हो या फ्यूचर में हो कही भी लॉकेट उसे वहां भेज सकता है और अपने समय में आने का तरीका भी वहीं था naphthalen सब कुछ पहले जैसा कर देता है और
वहां से निकल जाता है। वह उस locket को देर तक दबाता है और कहता है मुझे अपने घर जाना है जब उसका आँख खुलता है तो वह अपने घर पर था। अचानक उस लॉकेट में से एक रोशनी निकली और वह लॉकेट हवा में उड़ने लगा।
तभी उस लॉकेट में से आवाज आई।ए लडके तेरा नाम नेप्थलीन है न यह सब देखकर वह हैरान हो गया कि कौन बोल रहा है। तभी लॉकेट में से फिर आवाज आई। मै लॉकेट बोल रहा हूं अगर तू चाहता है कि मैं तेरे साथ हमेशा रहूं मेरे एक सवाल का जवाब दे की रोबोट्स कब इंसानों ko गुलाम बना सकते हैंनेप्थलीन कहता है कि
मुझे थोड़ा समय चाहिए इस बात को सोचने के लिए। 1 दिन बाद नेप्थलीन उसके सवाल का जवाब दे देता है उसके सवाल का जवाब था रोबोट के अंदर अपने होने का आभास नहीं है लेकिन इंसानों में है लोकेट कहती है
तुम्हारा जवाब बिल्कुल सही है आज से मैं तुम से ऐसे चिपकुंगा। जैसे किसी बॉडी साथ उसकी परछाई। लॉकेट वापस आकर नेप्थलीन के गले में समा गया।
Comments
Post a Comment
If you any doubts let me know