यह एक science fictional story इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है । सन् 1810 एक लड़का जिसका नाम टेस्ला है वह बाकी सभी बच्चों से कुछ अलग था। क्योंकि इसका दिमाग बाकी सभी बच्चों से अलग सोचता। टेस्ला अभी छठी क्लास में है लेकिन यह तो अपने से बड़े क्लास के questions हल कर लेता है ।
| Tesla |
टीचर भी शक करते हैं कहीं यह नकल तो नहीं कर रहा। एक बार की बात है टेस्ला घर जा रहा था लेकिन वह सोचता है आज दूसरे रास्ते से घर जाएंगे। वह जंगल होकर जाता है जब वह जंगल की तरफ बढ़ता है तो अचानक उसका पैर फिसल जाता है तभी उसके सामने एक दिव्य प्रकाश आ जाता है
टेस्ला उस प्रकाश के अंदर चला जाता है जब प्रकाश खत्म होता है तो वह देखता है कि वह एक अलग ही दुनिया में आ गया है वहां पर बड़ी-बड़ी इमारतें बड़ी-बड़ी गाड़ियां और लोग अपने हाथ में कुछ लिए है और कुछ लोग उसको अपने कानों के पास भी लगाए है टेस्ला समझ नहीं रहा था कि वह कहां आ गया है
उनके कपड़े भी अलग तरह के लग रहे हैं टेस्ला एक आदमी के पास जाता है और पूछता है इस जगह का नाम क्या है वह आदमी कहता है रोंजनबर्ग। टेस्ला चौंक जाता है क्योंकि उसके शहर का नाम भी रोंजनबर्ग रहता है
फिर वह आदमी कहता है यह 2010 चल रहा है अब तो टेस्ला का होश हवास गुम हो गया। अब उसको कुछ सूझ नहीं रहा था। वह शहर की ओर भागने लगता है एकाएक वह गिर जाता है रोड पर और जब उसकी आंख खुलती है तो
वह अपने आपको उसी जंगल में पाता है टेस्ला को यह पता ही नहीं था कि वो टाइम में स्लिप कर गया है टेस्ला घर चला जाता है और और सोचने लगता है यह कैसे हो गया तभी उसका एक दोस्त आता है और पूछता है इतने परेशान क्यो हो तुम। टेस्ला उसको सारी बात बता देता है फिर उसका दोस्त कहता है यह
तुम्हारा भ्रम हो सकता है टेस्ला बोलता हैैैै शायद तुम ठीक कह रहे हो। लेकिन उसका मन मानने को तैयार नहीं था। फिर टेस्ला जंगल के रास्ते से जाता है लेकिन अब उसके साथ ऐसा कुछ नहीं होता है। उसके बाद वह स्कूल चला जाता है और जब शाम को उसे छुट्टी मिलती है तो वह library जाता है
क्योंकि उसे एक बुक ढूँढना था। लेकिन library में जाने के बाद उसे वह बुक नहीं मिलती है। वह निराश हो कर घर चला आता है और सोचता ऐसे तो मेेेेरे प्रश्नों के उत्तर नहीं मिल पाएंगे। अगर मेरे जैसेेेे कोई एक और होता तो काम बन सकता है मतलब वह अपना हमशकल चाहता है वह अपना हमशकल बनाने के लिए तैयार है क्या आप तैयार हैं
टेस्ला का साथ देने के लिए अगर हा तो चलो शुरू करते हैं यह मिशन। लेकिन टेस्ला कहता है अपने घर पर कि वह 1 महीने के लिए अपने दोस्तों के साथ छुट्टी पर जा रहा है। इस छुट्टी में वह अपने प्रोजेक्ट को पूूूूरा करेगा।
टेस्ला अपना ज्यादा ध्यान उस मशीन को बनाने में लगा देता है उसके पास एक किताब हैै जो उसकी मदद करेगी। यह किताब वह लाइब्रेरी से लाया है। टेस्ला बहुत मेहनत करता है लेकिन 1 महीने से ज्यादा बीते जाते हैं उससेे मशीन नहीं बन पाता है।
टेस्ला बहुत उदास हो गया लेकिन वह एक बार और प्रयास करनेेे की सोचता और फिर उस मशीन को बनाने में लग जाता हैं देखते ही देखते 2 महीने से ज्यादाा बीत जाते हैं लेकिन इस बार मशीन बन जाता है अब समय था यह पता करने का की मशीन काम करती है या नहीं करती है लेकिन टेस्ला के पास एक समस्या थी कि वह मशीन अगर मेरा क्लोन बनाती है क्या वह मेरा बात मानेगी या
फिर मुझसे अलग होगी। वह मशीन केेे पास जाकर खड़ा हो जाता है अचानक मशीन अपने आप स्टार्ट हो जाती है जो उस मशीन में से एक तरंग निकलती है और वह टेस्ला में समा जाती है तभी वह मशीन Tesla को अपनेे अंदर की खींच लेती है।
कुछ समय बाद 2 टेस्ला बाहर निकल के आते हैं अब पहचाना मुश्किल है कि कौन असली Tesla है लेकिन ये उल्टा ही हो गया। जो टेस्ला का क्लोन था वह तो उसका गुलाम बन गया। टेस्ला बहुत खुश हो जाता है टेस्ला अपने क्लोन से कहता है कि
तुम्हारा नाम निकोला है। टेस्ला सोचता हैैै कि मैं उसको वह बात बता दूं । उस दिन जितनी भी घटना घटी थी। Tesla निकोला को सब कुछ बता देता है। अचानक निकोला बोलता है कि तुम टाइम मेंं slip कर गए थे। टाइम में slip यह क्या होता है आओ बैठो मैं तुमको सब कुछ समझाता हूं
Comments
Post a Comment
If you any doubts let me know