Skip to main content

Sci fi at nikola Tesla

 यह एक science fictional story इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है । सन् 1810 एक लड़का जिसका नाम टेस्ला है वह बाकी सभी बच्चों से कुछ अलग था। क्योंकि  इसका दिमाग बाकी सभी बच्चों से अलग सोचता। टेस्ला अभी छठी क्लास में है लेकिन यह तो अपने से बड़े क्लास के questions हल कर लेता है ।


Tesla


 टीचर भी शक करते हैं कहीं यह नकल तो नहीं कर रहा। एक बार की बात है टेस्ला घर जा रहा था लेकिन वह सोचता है आज दूसरे रास्ते से घर जाएंगे। वह जंगल होकर जाता है  जब वह जंगल की तरफ बढ़ता है तो अचानक उसका पैर फिसल जाता है तभी उसके सामने एक दिव्य प्रकाश आ जाता है 

टेस्ला उस प्रकाश के अंदर चला जाता है जब प्रकाश खत्म होता है तो वह देखता है कि वह एक अलग ही दुनिया में आ गया है वहां पर बड़ी-बड़ी इमारतें बड़ी-बड़ी गाड़ियां और  लोग अपने हाथ में कुछ लिए है और कुछ लोग उसको अपने कानों के पास भी लगाए है टेस्ला समझ नहीं रहा था कि वह कहां आ गया है

 उनके कपड़े भी अलग तरह के लग रहे हैं टेस्ला एक आदमी के पास जाता है और पूछता है इस जगह का नाम क्या है वह आदमी कहता है रोंजनबर्ग।  टेस्ला चौंक जाता है क्योंकि उसके शहर का नाम भी रोंजनबर्ग रहता है




 फिर वह आदमी कहता है यह 2010 चल रहा है अब तो टेस्ला का होश हवास गुम हो गया। अब उसको कुछ सूझ नहीं रहा था। वह शहर की ओर भागने लगता है एकाएक वह गिर जाता है रोड पर और जब उसकी आंख खुलती है तो

 वह अपने आपको उसी जंगल में पाता है टेस्ला को यह पता ही नहीं था कि वो टाइम में स्लिप कर गया है टेस्ला घर चला जाता है और और सोचने लगता है यह कैसे हो गया तभी उसका  एक दोस्त आता है और पूछता है इतने  परेशान क्यो हो तुम।   टेस्ला उसको  सारी बात बता देता है फिर उसका दोस्त कहता है यह 

तुम्हारा भ्रम हो सकता है टेस्ला बोलता हैैैै शायद तुम ठीक कह रहे हो। लेकिन उसका मन मानने को तैयार नहीं था। फिर टेस्ला जंगल के रास्ते से जाता है लेकिन अब उसके साथ ऐसा कुछ नहीं होता है। उसके बाद वह  स्कूल चला जाता है और  जब शाम को उसे छुट्टी मिलती है तो वह library जाता है

 क्योंकि उसे एक बुक ढूँढना था। लेकिन library में जाने के बाद उसे वह बुक नहीं मिलती है।  वह निराश हो कर घर चला आता है और सोचता ऐसे तो मेेेेरे प्रश्नों के उत्तर नहीं मिल पाएंगे। अगर मेरे जैसेेेे कोई एक और होता तो काम बन सकता है मतलब  वह  अपना   हमशकल चाहता है वह अपना हमशकल बनाने के लिए तैयार है क्या आप तैयार हैं      

 टेस्ला का साथ देने के लिए अगर हा तो चलो शुरू करते हैं यह मिशन। लेकिन टेस्ला कहता है अपने घर पर कि वह 1 महीने के लिए अपने दोस्तों के साथ छुट्टी पर जा रहा है। इस छुट्टी में वह अपने प्रोजेक्ट को पूूूूरा करेगा।

 टेस्ला अपना ज्यादा ध्यान उस मशीन को बनाने में लगा देता है उसके पास एक किताब हैै जो उसकी मदद करेगी। यह किताब वह लाइब्रेरी से लाया है। टेस्ला बहुत मेहनत करता है लेकिन 1 महीने से ज्यादा बीते जाते हैं उससेे मशीन नहीं बन पाता है। 

टेस्ला बहुत उदास हो गया लेकिन वह एक बार और प्रयास करनेेे की सोचता और फिर उस मशीन को बनाने में लग जाता  हैं देखते ही देखते 2 महीने से ज्यादाा बीत जाते हैं लेकिन इस बार मशीन बन जाता है अब समय था यह पता करने का की मशीन काम करती है या नहीं करती है लेकिन टेस्ला के पास एक समस्या थी कि वह मशीन अगर मेरा क्लोन बनाती है क्या वह मेरा बात मानेगी या 

फिर मुझसे अलग होगी। वह मशीन केेे पास जाकर खड़ा हो जाता है अचानक मशीन अपने आप स्टार्ट हो जाती है जो उस मशीन में से एक तरंग निकलती है और वह टेस्ला में समा जाती है तभी  वह मशीन Tesla को अपनेे अंदर की खींच लेती है। 

कुछ समय बाद 2 टेस्ला बाहर निकल के आते हैं अब पहचाना मुश्किल है  कि कौन असली Tesla है लेकिन ये उल्टा ही हो गया। जो टेस्ला का क्लोन था वह तो उसका गुलाम बन गया। टेस्ला बहुत खुश हो जाता है टेस्ला अपने क्लोन से कहता है कि 

तुम्हारा नाम निकोला है। टेस्ला सोचता हैैै कि मैं उसको वह बात बता दूं । उस दिन जितनी भी घटना घटी थी। Tesla निकोला को सब कुछ बता देता है। अचानक निकोला बोलता है कि तुम टाइम मेंं slip कर गए थे। टाइम में slip यह क्या होता है आओ बैठो मैं तुमको सब कुछ समझाता हूं













Comments

Popular posts from this blog

Story of great freedom fighter chandrashekhe Azadr

  चंद्रशेखर आज़ाद उपलब्धियां जन्म: 23 जुलाई, 1906 निधन: 27 फरवरी, 1931 भारतीय क्रन्तिकारी, काकोरी ट्रेन डकैती (1926), वाइसराय की ट्रैन को उड़ाने का प्रयास (1926), लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए सॉन्डर्स पर गोलीबारी की (1928), भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के साथ मिलकर हिंदुस्तान समाजवादी प्रजातंत्रसभा का गठन कियाचंद्रशेखर आज़ाद एक महान भारतीय क्रन्तिकारी थे। उनकी उग्र देशभक्ति और साहस ने उनकी पीढ़ी के लोगों को स्वतंत्रता संग्राम में भागलेने के लिए प्रेरित किया। चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह के सलाहकार, और एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे और भगत सिंह के साथ उन्हें भारत के सबसे महान क्रांतिकारियों में से एक माना जाता है।प्रारंभिक जीवन चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले के बदर गाँव में हुआ था। उनके पिता पंडित सीताराम तिवारी और माता जगरानी थीं। पंडित सीताराम तिवारी तत्कालीन अलीराजपुर की रियासत में सेवारत थे (वर्तमान में मध्य प्रदेश में स्थित है) और चंद्रशेखर आज़ाद का बचपन भावरा गाँव में बीता। उनकी माता जगरानी देवी की जिद के कारण चंद्रशेखर आज़ाद को काशी विद्य...

Invisible man

यह एक sci fi story है इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है यह केवल आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया है यह बात है एक सनकी वैज्ञानिक कि जिसका नाम दैमन रोए था। यह अपने नाम की तरह नहीं था यह रोता नहीं बल्कि रूलाता था। दैमन अपने जीवन काल में बहुत से experiment किया वह भी इंसानों और जानवरों पर। लेकिन यह एक्सपेरिमेंट उसके जीवन का सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंट था। दैमन  वह एक ऐसी चीज पर काम कर रहा था। जिसे खाने के बाद इंसान एक atom जितने छोटा हो जाए। atom क्या होता है आप लोग chemistry में पढें होंगे तो बात को आगे बढ़ाते हैं वह अपने कंप्यूटर पर रिसर्च कर रहा था की atom जितने छोटे-मोटे के बाद उसके लिए यह दुनिया बदलेगी तो नहीं।  Atom jitna chhota लेकिन भौतिक विज्ञान एक atom जितने छोटे होने की अनुमति नहीं देता है। लगभग सालों बीत जाते हैं वह ज्यादातर समय अपने lab में ही बिताया था आखिर जाकर। वह  केमिकल तैयार हो जाता है लेकिन उसके मन में अभी भी वही एक सवाल था और इसी सवाल के जवाब के लिए वह एक antidote भी बनाया  समय था उस केमिकल को चेक करने का लेकिन पता नहीं उसे क्या हो गया  उस एक्सपेरिमें...

Story of dhyan chand success story

Dhyan Chand Success Story Story The seeds of artistry in hockey were planted and nurtured in him by Subedar Major Tiwari of his regiment. Dhyan Chand got so passionate with this game that he spends several hours every day mastering and innovating new techniques in this game. Indian team participated in the Hockey Tournament for the first time in the VIII Olympiad held at Amsterdam in 1928. India won the championship by 3-0. Out of the three goals two were scored by Dhyan Chand. In 1932 Olympics at Los Angeles, Indian team under the captainship of Lal Shah Bukhari again won the championship. India defeated America by 24-1 and thus set a world record. Nine out of 24 goals were scored by Dhyan Chand and ten by his younger brother, Roop Singh. For me he was the great hero that India ever produced in sports. Unfortunately for him there was no TV to spread his fame, get all the revenue for advertising. A referee asked his stick to be checked as he suspected there was glue in his stick as the...