यह एक science fictional story इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है यह केवल आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया है यह कहानी तब की है जब हमारे साइंटिस्ट एक बहुत बड़े एक्सपेरिमेंट में लगे थे ऐसे समझो वह एक्सपेरिमेंट नहीं था वह हमारे मौत को दावत था मतलब सब scientist साथ मिलकर उस जीव को धरती पर लाना चाहते हैं जो आज से करोड़ों साल पहले धरती पर राज करते थे और उस समय वही धरती के इकलौते राजा थे जिसका नाम है Dinosaur डायनासोर यह जानवर इतने खतरनाक होते थे आज के समय में यह जीव एक बड़ी बिल्डिंग को गिराने की क्षमता रखते है इनकी ऊंचाई का अनदाजा आप इससे लगा सकते हैं की कुछ डायनासोर तो छोटे हुआ करते थे जिनकी ऊँचाई 8 से 9 फीट की थी। लेकिन जो बड़े डायनासोर थे उनकी ऊंचाई लगभग 50 से 60 फीट की थी। हमारे साइंटिस्ट उन्हें फिर से जिंदा करना चाहते हैं इस प्रोजेक्ट पर एक संस्था बनाई गई है जिसका नाम है रिवाइव डायनासोर जैसा कि आप जानते ही होंगे कि डायनासोर का अंत एक एस्ट्रॉयड गिरने से हुआ था। ऐसा माना जाता है लेकिन यह भी एक बात सच है कि इसमें उनकी पूरी प्रजाति खत्म नहीं हुई थी।और कुछ प्रजातियां बच गई थी...
I am a student my life and my future is very amazing I share my future and my life on this platform