यह एक sci fi story इसका वास्तविकता से कोई संबंध नही है 2026 , 2 फरवरी हैदराबाद के जाने माने collage में राहुल नाम का लड़का पढ़ता है राहुल अपने कॉलेज में भौतिक विज्ञान और गणित में सबसे होशियार छात्र है।
।
राहुल अपने laptop पर कई दिनों से कुछ काम कर रहा था। ऐसे मानो की कोई paper को crack कर रहा है शायद आज जाकर उसका यह paper clear हो जाएगा दोपहर का समय था
राहुल ने अपने पेपर को पास कर दिया। तभी उसके पास एक कॉल आता है उससे कोई आदमी बोलता है कि बधाई हो आपने उस एग्जाम को पास कर लिया। राहुल समझ नहीं पाया कि वह एग्जाम कैसे था आदमी कौन था वह सोच ही रहा था कि उसके घर के दरवाजे पर कोई आकर उसे बुलाने लगा
मैं अपनी टेबल पर से उठ कर दरवाजे के पास गया और जब मैंने अपना दरवाजा खोला। तो दो काले कोट में एजेंट लग रहे थे। वह बोलते हैं आप को हमारे साथ चलना होगा मैं बोला कहा तो उनमें से एक अर्जेंट बोलता है आप चलिए रास्ते में मैं आपको सब कुछ बता दूंगा।
राहुल अपने कॉलेज फोन करता है और हेड मास्टर से कहता है कि सर मैं 2 दिन से छुट्टी पर रहूंगा मुझे कुछ काम है हेडमास्टर कहते हैं ठीक है। आमतौर पर हेड मास्टर तो किसी को छुट्टी नहीं देते हैं लेकिन राहुल से कुछ ज्यादा ही खुश रहते थे। इसलिए छुट्टी दे दिए है राहुल उनके साथ चला जाता है 1 दिन के के बाद उसे एरोप्लेन में बैठा दिया जाता है साथ में दोनों भी एजेंट होते हैं।
फिर तीन-चार घंटे बाद वह एरोप्लेन land करता है राहुल को लेने एक कार आती है राहुल और वह दोनों एजेंट उसमें बैठ जाते हैं राहुल पूछता हैं यह कौन सी जगह है राहुल आप का स्वागत है यह अमेरिका है राहुल को एक बहुत बड़े होटल मेंं ले जाया जाता है
एजेंट बोलता हैं आपको 2 दिन यही रुकना है जिससे आपका दिमाग और शरीर दोनों फिर fresh जाएगा। अगर आपको किसी भी चीज की जरूरत लगती है इस नंबर पर फोन करिएगा ।
दो दिन बाद एक आदमी आता है और कहता है आपको हमारे साथ चलना होगा। राहुल को नासा स्पेस स्टेशन मेंं ले जाया जाता है उसके पीछे एक खुफिया जगह में राहुल को ले जाया जाता है
जहां पर मरनेेेेेे वाले एस्ट्रोनॉट की कब्र बनी हुई थी और वहां एक छोटे से घर में बंंकर बनकर बनी हुई थी राहुल अंदर गया अंदर जाकर वह अपशब्द हो गया
![]() |
| Nasa |
ऐसे टेक्नोलॉजी और ऐसा space station आज तक नहीं देखा था राहुल केे पास एक आदमी आया जिसका नाम जॉन मिल्टन था वो कहते है आपका नासा में स्वागत है राहुल। राहुल बोला लेकिन मुझे नासा क्यों लाया गया है
मिल्टन बोले घबराईए मत। राहुल को एक कमरे मेंं ले जाया उस कमरे मेंं पहले से एक लड़का और लड़की बैठेे थे। लड़के का नाम नुज था जो कि इंडिया से ही था और लड़की का लिसा है जो कि अमेरिका से ही थी मिल्टन बोलते हैं पूरी दुनियाा में आप तीन ही इस एग्जाम को crack कर पाए हैं
हमें उम्मीद थी कि करीब 5 लोग इस एग्जाम को crack कर पाए लेकिन आप तीन ही exams को crack कर पाए। निशा बोलती होोोो सब तो ठीक है लेकिन हमें बुलाया क्यों गया है मिल्टन कहते हैंं दोस्तो आपको पता ही है global warming कितनी तेजी से बढ़ रहा है हमारी आने वाली पीढ़ी शायद इसको झेल न पाए तो नासा ने सोचा है
कि आप भूतकाल में जाकर कुछ वनस्पतियों को अमेज़न जंगल में लगाना है तभी हमारी आने वाली पीढ़ी जिंदा रह पाएगी तो राहुल बोलता है इस काम को तो नासा अपने एंप्लॉय को भी दे सकती थी मिल्टन कहते हैं हां दे सकती थी लेकिन नासा अगर यह काम अपने employe को दी तो आप जैसे बुद्ध जीवि लोग नासा को नहीं मिलते।राहुल यह सब सुनकर अपने मन में गर्व महसूस कर रहा था। इसका part 2 मै कल ले कर आऊंगा।



Comments
Post a Comment
If you any doubts let me know