यह एक sci fi story है इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है एक लाख साल पहले की दुनिया part 2 मिल्टन की यह बात सुनकर राहुल मन ही मन गर्व महसूस कर रहा था फिर मिल्टन बात को आगे बढ़ाते हुए बोले आपको भूतकाल में जाकर अमेजॉन जंगल और थार के रेगिस्तान में कुछ वनस्पतियों को 3 फीट गड्ढे करके लगाना है तभी लिशा बोलती है हम लोग भूतकाल में जाएंगे कैसे मिल्टन कहते
है चिंता मत कीजिए नासा ने सालों की मेहनत के बाद एक टाइम मशीन बनाया है लेकिन आप तीनो लोग फैसला कर लीजिए क्या आप जाने के लिए तैयार है नुज कहता है कि हम तीनों मिलकर इस काम को जरूर करेंगे जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहें।
मिल्टन बोले आप लोग आज आराम कर लीजिए नासा कल इस मिशन को शुरू करेंगी। राहुल लिशा और नुज तीनों बहुत खुश थे time travel करने के लिए तीनों एक कमरे में जाकर सो जाते हैं सुबह होती है तीनों समय यात्रा करने के लिए तैयार हो गए थे
नासा तीनों को अपने टाइम मशीन के पास ले जाती है राहुल इस मशीन को देखकर चौंक जाता है और मन ही मन कहता हम इंसान कितने advance हो चुके है। तभी नासा के कुछ लोग तीनों पास आते हैं और कहते हैं आप लोग संभल के समय यात्रा करिएगा।आपके पास 1 महीने का टाइम है और 1 महीना के अंदर आप लोगों को अपने टाइम में वापस आ जाना है
राहुल निशा और नुज मान जाते हैं तीनों उस टाइम मशीन में जाकर बैठ जाते हैं टाइम मशीन शुरू हो जाती है जैसे ही टाइम मशीन शुरू होती है तीनो लोग अपने से बेहोश हो जाते हैं फिर कुछ समय के बाद तीनों की आंखें खुलती है वह देखते हैं कि हम तीनों एक जंगल में है निशा ने कहा हमें अपने मिशन को नहीं भूलना है
तीनों अलग-अलग डायरेक्शन में बढ़ जाते हैं राहुल पुरब में जाता है नुज पश्चिम में जाता है और लिशा उत्तर में जाती है लेकिन इससे पहले राहुल कहता है हमें 10 दिन के अंदर इसी जगह पर वापस मिलना है
ऐसे करते करते हैं 10 दिन भी बीत जाता हैं नुज और निशा अपने टाइम मशीन के पास वापस आ जाते हैं लेकिन 10 दिन के अंदर राहुल नहीं आता दोनों को राहुल की चिंता होने लगी नुज बोला यह past है
हम यहां ज्यादा देर तक नहीं रुक सकते कुछ समय इंतजार करते हैं अगर राहुल नहीं आया तो हमें यहां से चलना होगा देखते देखते दो-तीन घंटे बीत गए लेकिन राहुल नहीं आया दोनों मायूस होकर टाइम मशीन में जा रहे थे
बैठने तभी लगा कि कोई दौड़ते दौड़ते उनके पास आ रहा है यह कोई और नहीं राहुल ही था नुज जल्दी से जाकर राहुल को टाइम मशीन के पास लाता है और पूछता है यह तुम्हें क्या हो गया क्योंकि राहुल के शरीर पर दाग पड़ गए थे यह कुछ बड़े दाग नहीं थे
लेकिन देखने में बहुत अजीब लग रहा था लिशा ने राहुल को पानी दिया राहुल पानी पीकर थोड़ा अच्छा महसूस करने लगा तब राहुल बोलता है जब मैं अमेजॉन के जंगल में गया तो मैंने उस बीज को बो दिया लेकिन कुछ समय बाद छोटे-छोटे कीड़े उसे आकर जमीन से निकालने लगे और कुछ कीड़े मेरे शरीर पर चढ़ने लगे तभी यह दाग आ गया
नुज पूछा उसके बाद क्या हुआ राहुल बोला तब मैंने दूसरी जगह उस बीज को बोया फिर भी वही कीडे उसे निकाल दे रहे थे यह सब देख कर मैं तो समझ गया हम लोग कुछ भी कर ले इस बीज को नहीं लगा पाएंगे।
नुज बोला मेरे साथ कुछ ऐसा नहीं हुआ और लिशा भी यही कह रही थी तो राहुल ने कहा चलो देखते हैं जो तुमने बीज बोया क्या वहीं पर है तीनों जाकर देखते हैं लेकिन वही कीडे उस बीज को निकाल रहे थे यह सब देख कर नुज सोच में पड़ गया और बोला हम लोग भूतकाल को नहीं बदल सकते।
तीनों भागते भागते अपने टाइम मशीन के पास आते हैं लिशा वह मशीन शुरू कर दी और फिर तीनों अपने टाइम में वापस चले गए उसी जगह पर जहां से वह आए थे मतलब नासा के पास नासा उन तीनों को बहुत अच्छे से स्वागत करती है
बहुत खुश होकर मिल्टन उनके पास आते हैं और कहते हैं तुमलोग ने केवल 30 दिन के अंदर ही वह काम करके चले आए लेकिन राहुल कहता है हम लोग अपने काम में सफल नहीं हुए घटी हुई सारी घटनाओं के बारे में उन लोगों को बता देता है नासा भी समझ गया हम लोग भूतकाल को बदल नहीं सकते



Comments
Post a Comment
If you any doubts let me know