यह एक साइंस फिक्शन स्टोरी है। इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।
10 may 2100 मानव जाति सालों से एलियंस का तलाश कर रही है।हर जगह उड़ने वाली कारें हैं।धरती पर से पेट्रोल डीजल आज से कई साल पहले ही खत्म हो गया था।हम इंसान चांद से helium 3 लाने में कामयाब हो गए हैं।सभी देश की सरकारों ने मिलकर एक संस्था बनाई है।
जिसका नाम है extra terrestrial of aliens पृथ्वी से 4:30 लाइट ईयर दूर अल्फा सेंचुरी नाम का एक ऐसा star सिस्टम है इसमें तीन स्थान का ग्रुप है अल्फा सैटोरी a और अल्फा सैटोरी बी और अल्फा सैंटोरी सी यह पृथ्वी का सबसे करीब तारामंडल है इसमें प्रॉक्सिमा सेंचुरी बी के चारों तरफ एक ग्रह जिसका नाम प्रॉक्सिमा बी है
वह चक्कर लगाता है साइंटिस्ट का अनुमान है कि इस ग्रह पर जीवन हो सकता है इसीलिए कई देशों के scientists ने मिलकर एक मिशन भेजने कि सोची है लेकिन यह मिशन अपने समय से थोड़ा ढीले हो गया था इसका कारण है warp drive Technology। अगर हम लाइट की स्पीड से भी जाए तो हमें जाने में साढे 4 साल और केवल मुंह दिखाई करके चले आए तो तभी भी साडे 4 साल और किसी इंसान के 9 साल बीत जाए स्पेस में और वह जिंदा रहे वह भी लाइट के स्पीड पर शायद यह संभव नहीं है लेकिन हम लाइट की स्पीड से ट्रैवल नहीं कर सकते Lekin साइंटिस्ट ने एक टेक्नोलॉजी ढूंढ निकाली है जिसका नाम है वह warp drive टेक्नोलॉजी इसके कारण space टाइम में मरोड़ पैदा होता है यह एक बहुत बड़े यान में लगा हुआ है इसी पे सबसे ज्यादा ऊर्जा पैदा करने वाली मशीन भी लगी हुई है जिसके कारण इतनी ऊर्जा पैदा होती है तो एक छोटा सा ब्लैक होल का निर्माण होता है। इसके कारण हमारा मिशन 4 सालों में ही कंप्लीट हो जाएगा
इस मिशन को आज शुरू किया जाएगा और इस मिशन का नाम दिया गया है अल्फा सेंचुरी मिशन पृथ्वी से तीन astronaut इस mission पर जाएंगे। जिसमें इंडिया के एस्ट्रोनॉट रंगराजन, अमेरिका से जॉन लेमन और यूरोप से रॉबर्ट जेम्स। मिशन अल्फा सेंचुरी को शुरू किया जाता है पृथ्वी यह साहसी एस्ट्रोनॉट यान में बैठकर रवाना होते हैं इसमें सब astronaut बारी बारी से सोया करते थे देखते ही देखते 2 साल बीत जाते हैं और जब एस्ट्रोनॉट उस planet पर पहुंचते हैं तो उसका नजारा कुछ ऐसा होता है रोबोट जेम्स कहते हैं यह क्या सर । तभी रंगराजन यान को उस ग्रह पर लैंड करते हैं तीनों space यात्री इस नजारे को देखकर दंग रह गए। हमारे ही प्रतिरूप उस ग्रह पर थे तभी जाॅन लेमन बोलते हैं सर यह सब देख कर मै पागल हो जाऊंगा।
सबसे ज्यादा खतरनाक बात यह थी कि वहां पर डायनासोरस भी थे तभी जेम्स कहते हैं सर यहां से चलते हैं नहीं तो मारे जाएंगे। तभी वहां पर एक बहुत बड़ा ufo आता है तभी उस ufo में से कुछ एलियंस निकलते हैं
लेकिन यह हमारे जैसे नहीं थे या हाइट में हम से थोड़े लंबे थे इनका सर हमसे बड़ा था तभी एलियंस बोलते हैं डरिए मत हम आपको कुछ नहीं करेंगे तीनों एस्ट्रोनॉट चौक जाते हैं और बोलते हैं आप हमारी भाषा कैसे जानते हैं
तभी एलियंस बोलते हैं हमें भी जानते हैं आप पृथ्वी से आए हैं बोलते हैं हम समय-समय पर पृथ्वी पर जाते रहते हैं तो जेम्स बोलते हैं कि आप सब ने हम पृथ्वीवासी मिला क्यो नही। तो इस बात पर उनमें से एलियंस का मालिक है
जिसका नाम अल्टिको था वह बोलता सबसे पहले यहां से आप चलिए अल्टिको अपने ufo में बैठा कर अपने बेस पर ले गए और बोले अब आप यहाँ सुरक्षित है।
तो रंगराजन बोलते हैं ऐसा क्यों जिस पर अल्टिको कहते हैं हम लोग यहां पर छुप कर रहते हैं हमारे ग्रह की कुछ बड़ी कंपनियां पूरे ग्रह पर राज करना चाहते हैं
मैं उनके सारे प्लान को फेल कर देता हूं सबसे बड़ी बात यह है कि वह आप सबके बारे में नहीं जानते आपकी ग्रह के बारे में भी नहीं जानते हैं तभी रंगराजन पूछते हैं जब हम लोग आए थे तब हम लोग जैसे ही कुछ लोग थे और हमारे ग्रह पर जो बहुत सालों पहले डायनासोरस राज करते थे
वह भी देखें क्या आपके ग्रह पर भी डायनासोर्स है नहीं वह तो केवल एक मजाक था आपके साथ आप लोग हमारे मेहमान हैं इसीलिए हमने आपका स्वागत किया इतने दिनों के सफर के बाद आपको भूख भी लगी होगी चलिए कुछ खाते हैं तभी वह उस कंपनी वाले इनके base पर हम हमला कर देते हैं अल्टिको बोलते हैं जल्दी से आप यहां से निकल जाइए वरना यह आपको देख लेंगे तो अच्छा नहीं होगा आप लोग हमारे यान से जाइए इससे आप अपने ग्रह पर बहुत कम दिनों में पहुंच जाएंगे।तीनों एस्ट्रोनॉट यान में बैठते हैं और वहां से रवाना हो जाते हैं।वह केवल 1 महीने के अंदर ही अपने घर पहुंच जाता है।जब हैं वह पृथ्वी के निकट आते हैं तो वहां का नजारा देखकर वह चौंक जाते है। रंगराजन बोलते हैं यह क्या?अब आप कमेंट करके बताइए कि उन्होंने ऐसा क्या देखा कि वह चौक गए?इसका पार्ट 2 मै कल लेकर आऊंगा।



Nice sci fi story
ReplyDelete