Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

Motivational sharyi

  क्या आपको पता है भगवान हमें क्यों तकलीफ देता है?अच्छा यह बताइए सफलता इतनी आसान होती तो दुनिया का हर व्यक्ति सफल होता। अगर आप एक सफल व्यक्ति की जीवनी उठाकर पढ़ो तो आपको पता चलेगा कि वह उसके पीछे कितना संघर्ष किया है?अगर आप बिल गेट की जीवनी उठा कर देखो ना?तो वह 10 से 15 सालों तक बहुत कड़ी मेहनत की है माइक्रोसॉफ्ट के लिए।तब जाकर वह इतनी बड़ी कंपनी खड़ा कर पाया। आप इस तस्वीर को एक बार अच्छे से देख लो तो सब कुछ समझ में आ जाएगा। यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं, यह अपने में ही कुछ कहना चाहती है।कि कुछ लोग जीवन में ऐसे भी आते हैं जो सबक सिखा कर चले जाते हैं।यह जरूरी नहीं है कि बुरे लोग हमेशा बुरी बातें ही बात करेंगे।बुरे लोग भी कुछ ऐसी बातें कह जाते हैं कि लोग सोचने पर मजबूर हो जाते है कि वह  कैसे कह दिया ?जैसे एक चोर है वह एक बुरा आदमी क्या आप उस चोर से केवल क्यों चोरी करना ही सीखेंगे? बिल्कुल नहीं एक चोर अपने दिमाग को इतना शातिर रखता है।उसको पता नहीं कब क्या करना है?वैसे आपको भी पता होना चाहिए कि अपने दिमाग को कब कैसे और कहां इस्तेमाल करें?  

Heart touching shayri

एक बार कि यह कहानी लगी प्यास जोड़ों से थी।एक बोतल में रखा पानी था।लेकिन क्या करें पानी में था जहर?पीते तो तो भी मर जाते ना पीते तो तो भी मर जाते हैं।बस यही दो मसले   जिंदगी भर ना सुलझे सुख मतलब क्या होता है?वह भी इस समय अच्छा घर हो अच्छा  पैसा हो।यही तो सुख है इस समय का।मेरे ख्याल से सुख वह है जिससे पूरी आत्मा शांत हो जाए।और कहे नहीं भैया, अब मैं तृप्त हूं।   आप इसको पढ कर क्या समझे? यही कि हमें किसी पर आँखे बंद करके विश्वास नहीं करना चाहिए।अगर मैं कहूँ  कोई है जिस पर आंखें बंद करके विश्वास करना चाहिए। वह कभी झूठ नहीं बोलता। बहुत लोग भगवान कहेंगे हैं।हम लोग पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि भगवान हमें जो सच बोलता है।मैं यह नहीं कह रहा हूं कि भगवान पर विश्वास मत करो।अरे पूरी दुनिया को कौन चला रहा है, कौन सी शक्ति है जो इस पूरे संसार को चला रही हैं  वही तो  भगवान् है। अगर भगवान में विश्वास नहीं करोगे तो कैसे काम चलेगा?लेकिन भगवान के बाद भी कोई है जो कभी झूठ नहीं बोलता।जिसका नाम है मौत।मौत जीवन का सबसे बड़ा सत्य है।जिसे कोई नहीं बदल सकता।

Motivation line

  इस पूरे संसार में  कर्म ही प्रधान है। अकेले होना एक कमजोरी नहीं बल्कि ताकत है। यह बात हमेशा याद रखना कि कोई भी अकेला नहीं होता   always Be positive 

Arrogant man ki story

 यह एक छोटी सी story?लेकिन इसमें  छुपी सीख बहुत बड़ी है।एक आदमी था।जिस को घमंड हो गया था कि वह खुद का मालिक है।उसने आज तक जो भी किया है अपने बल पर किया।एक दिन वह कहीं जा रहा था।तभी उसे रास्ते में एक बोलने वाला तोता मिल गया।उस आदमी ने उस तोते को पकड़ कर लिया और बोला कि आज से मैं तुम्हारा मालिक!तोते ने बोला अगर तुम मेरे दो सवालों के जवाब दे दोगे तो आज से तुम मेरे मालिक हो।उस आदमी ने कहा, पूछो!तोते ने कहा मेरा पहला सवाल घमंड और विश्वास में क्या अंतर है? तो उस आदमी ने कहा, मुझे नहीं पता।तुम बताओ?तोते ने कहा कि घमंड और विश्वास में बहुत कम फर्क है।मैं इस काम को कर सकता हूं। यह मेरा विश्वास है।मैं ही केवल इस काम को कर सकता हूं।यह मेरा घमंड है।मेरा दूसरा सवाल!अभी तुमने कहा कि तुम मेरे मालिक हो?मैं पूछता हूं, तुम्हारा मालिक कौन है?उस आदमी ने कहा, मैं खुद का मालिक हूं। मेरा कोई मालिक नहीं है।आज मैं जो भी हूं अपने बलबूते पर हूं।जब मैंने अपने व्यवसाय को शुरू किया तब किसी ने मेरा साथ नहीं दिया।तभी तोते ने कहा, चलो, एक नई जगह  चलते है।तोते ने उस आदमी को एक ऐसी जगह ले के गया जहां पर कोई ...

Is Life racing car

race  जीवन को जीना सीखो! दुनिया का हर एक इंसान सोचता है कि?वह एक सफल व्यक्ति बन जाए।कुछ लोग बन जाते हैं और कुछ लोग नहीं बनते हैं।मेरे ख्याल से इसके पीछे छोटे-बड़े कुछ कारण होते हैं।लोग अपने बच्चों को शुरू से ही एक race में लगा देते हैं और कहते हैं तुम्हें जीतना नहीं जीतना है।बच्चों के दिमाग में बैठ जाता है कि life is race जीतना ही जीतना है या तुम किसी को गिराकर जीत तो  या तुम किसी को उठाकर जीतो लेकिन जीतना है।लेकिन मैंने यहां दो race के बारे में बात की है।पहली race जिसके अंत पर  लोग बहुत खुश होंगे।दूसरी race जिसके अंत पर लोग बहुत दुखी होंगे।कमाल की बात जानते हैं, क्या है लोग अपने बच्चों को उसी race में लगा देते हैं जिसके अंत पर  बच्चों का अंत हो जाए।दूसरी race लगभग ऐसे ही हैं।अगर कोई खिलाड़ी इस रेस में गिर जाता है तो कोई दूसरा खिलाड़ी उसे नहीं  उठाता। वह तो और तेजी से भागेगा और सोचेगा अब मैं जीत जाऊंगा।लेकिन अफसोस पर जीत कर भी हार जाता है।और जो उस खिलाड़ी को उठा देता है वह हार कर भी जीत जाता है।सब कोई अपने जीवन को एक रेसिंग कार बना दिया है।और जब इस रेसिंग कार का...

Unknown things

Helllllllllllllo  देखा जाए तो आज का समय बहुत विचित्र है।सबसे विचित्र हैं यह इंसान। इंसानों ने मिलकर बहुत प्रगति किया।आज का इंसान चांद पर कदम रख चुका है। अपने सौरमंडल में सारे ग्रह को जान चुका है। सूर्य के बारे में जान चुका है।इंसानों ने मिलकर कितने satellites बनाए।अपनी दुनिया को बहुत हद तक समझा है।लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि?इंसान आज तक अपने आप को नहीं समझ पाए। मानव जाति को यह भी नहीं पता है कि वह आखिर आए तो कहां से आए?चलिए इसे examples through समझते हैं।मैं अपने आपको ही ले लेता हूं। मेरा जन्म हुआ लेकिन मेरा नाम किसी और ने रखा।जब मैं बड़ा हुआ तो सोचा मेरा अस्तित्व क्या है?मेरा आरंभ क्या और अंत क्या है?शायद दुनिया कोई इंसान नहीं जानता होगा कि उसका अस्तित्व क्या है?क्या आपने कभी सोचा है कि आपका इस दुनिया में क्या है?मेरे ख्याल से दुनिया का हर एक जीव वह खुद नहीं जानता कि वह कौन है?अगर मैं कहूं कि आप हो ही ना तो आपको क्या लगेगा?आप एक ऐसी दुनिया में जी रहे हैं जो केवल एक भ्रम है।असल में जो यहां दिख रहा है, वह हो ही नहीं रहा है और जो हो रहा है वह दिख ही नहीं रहा है।...

Mobile charge by 100 charger

 अगर हम लोग सौ चार्जर से मोबाइल चार्ज करेंगे तो क्या होगा?शायद मोबाइल ब्लास्ट हो जाएगा।अगर मैं कहूं ऐसा कुछ भी नहीं होगा तो?यह सच है कि 100 चार्जर से मोबाइल चार्ज करने पर ब्लास्ट नहीं होगा मोबाइल!जब हम एक चार्जर से मोबाइल को चार्ज करते हैं तो बहुत ज्यादा समय लगता था। लेकिन Tesla by elon musk अगर यही काम आप सौ charger के साथ करते हैं तो मोबाइल इतना फास्ट चार्ज होगा कि आप सोच भी नहीं सकते  अगर आप चाहो तो इसे घर पर pratical भी कर सकते हो?  एक youtuber ने इसको घर पर किया भी था और वह success भी हो गया।  उसने एक मोबाइल लिया है जो जीरो परसेंट था जब 100 चार्जर से उस मोबाइल को चार्ज किया। आप सोच रहे हैं कि सो चार्जर से मोबाइल कैसे चार्ज हो सकता है।  उसने सारे चार्जर के पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल को अलग कर दिया  ऐसे ही कर कर उसने सारे चार्जर के तार को मोबाइल में डाल के चार्ज भी किया। यह आप भी कर सकते हो लेकिन यह थोड़ा डेंजरस है।

Game world for kids

गेम आज की दुनिया का सबसे मनोरंजन का चीज.मेरे ख्याल से आज के समय में हर किसी के मोबाइल में गेम्स जरूर है।आप तो जानते ही होंगे कि पब्जी और फ्री फायर इस समय का सबसे फेमस गेम!मुझे लगता है आप कोई न कोई गेम जरूर खेलते सकते हो?चलिए आज इसी प्लेटफार्म पर एक गेम खेलते हैं. गेम बहुत आसान है।चलिए चलते हैं एक गेम वर्ल्ड में जिसमें केवल गेम ही गेम।लेकिन मैं यह भी बता दूं। इसमें आपका मन चाहे गेम्स मिल सकता है।लेकिन इस गेम वर्ल्ड में कुछ शर्तें भी है।आपको तीन बार गेम खेलना है जो आपने पसंद किया है कम से कम आप को दो गेम जीतना ही जीतना।लेकिन चिंता मत कीजिए, इस पर आपको इनाम भी मिलेगा जीतने पर!जब आप इस गेम को दो बार जीत जाओगे तो आपको एक पावर भी मिलेगी।वह पावर ऐसी वैसी नही  होगी। इस पावर के मदद से आप किसी भी गेम को अपने कंट्रोल में कर सकती हैं।इसके बाद आप इस गेमवर्ल्ड से बाहर निकल जाओगे।आपको लगा है यह गेम तो बहुत आसान है।असल में वह सब कुछ है ही नहीं क्योंकि वह बात आप जानते हैं जैसा दिखता है वैसा होता नहीं, जो होता है वह दिखता नहीं।बिल्कुल ऐसा ही गेमवर्ल्ड है।खा गए ना धोखा?चिंता मत कीजिए, बस एक कहान...

Disease

रोग सभी की एक बड़ी समस्या है। हमें लगता है कि दुनिया का हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रसित जरूर है। सबसे बड़ी बात यह है कि विज्ञान के पास कई ऐसी बीमारियां हैं जिनका कोई इलाज नहीं है। मानव जाति जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है उतनी ही तेजी से नई बीमारी पैदा हो रही है। इन सभी बीमारियों के लिए मानव जाति जिम्मेदार है। क्योंकि हम इंसानों ने मिलकर प्रकृति को इतना गंदा कर दिया है। अतीत में देखा जाए तो इतनी बीमारी नहीं थी जितनी आज है। क्या आपने देखा है कि समय के साथ उम्र भी कम होती जा रही है। अगर आप पिछले 2000 साल पहले की बात करें तो ऐसा कुछ नहीं था। लोग सैकड़ों वर्षों से अधिक समय तक जीवित रहते थे। इसका पहला कारण यह है कि उस समय प्रदूषण नहीं था इसलिए मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताऊंगा। अगर आप इसे डेली करते हैं तो आप बीमारी से दूर रहेंगे। 1. आप रोजाना सुबह 4 बजे उठें। 2. आप एक अच्छी जगह पर बैठ गए हैं और 20 मिनट के लिए मध्यस्थता करना हैं। अगर आप ध्यान करने बैठेंगे तो आपको कुछ नया महसूस होगा। जो आपको बेहद पसंद आएगी। लेकिन हां, यह काम आपको रोजाना करना होगा। आपको इसके फायदे अपने आप समझ आ जाएंगे। लेकिन...