क्या आपको पता है भगवान हमें क्यों तकलीफ देता है?अच्छा यह बताइए सफलता इतनी आसान होती तो दुनिया का हर व्यक्ति सफल होता। अगर आप एक सफल व्यक्ति की जीवनी उठाकर पढ़ो तो आपको पता चलेगा कि वह उसके पीछे कितना संघर्ष किया है?अगर आप बिल गेट की जीवनी उठा कर देखो ना?तो वह 10 से 15 सालों तक बहुत कड़ी मेहनत की है माइक्रोसॉफ्ट के लिए।तब जाकर वह इतनी बड़ी कंपनी खड़ा कर पाया।
आप इस तस्वीर को एक बार अच्छे से देख लो तो सब कुछ समझ में आ जाएगा।
यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं, यह अपने में ही कुछ कहना चाहती है।कि कुछ लोग जीवन में ऐसे भी आते हैं जो सबक सिखा कर चले जाते हैं।यह जरूरी नहीं है कि बुरे लोग हमेशा बुरी बातें ही बात करेंगे।बुरे लोग भी कुछ ऐसी बातें कह जाते हैं कि लोग सोचने पर मजबूर हो जाते है कि वह कैसे कह दिया ?जैसे एक चोर है वह एक बुरा आदमी क्या आप उस चोर से केवल क्यों चोरी करना ही सीखेंगे? बिल्कुल नहीं एक चोर अपने दिमाग को इतना शातिर रखता है।उसको पता नहीं कब क्या करना है?वैसे आपको भी पता होना चाहिए कि अपने दिमाग को कब कैसे और कहां इस्तेमाल करें?




Comments
Post a Comment
If you any doubts let me know