एक बार कि यह कहानी लगी प्यास जोड़ों से थी।एक बोतल में रखा पानी था।लेकिन क्या करें पानी में था जहर?पीते तो तो भी मर जाते ना पीते तो तो भी मर जाते हैं।बस यही दो मसले जिंदगी भर ना सुलझे
सुख मतलब क्या होता है?वह भी इस समय अच्छा घर हो अच्छा पैसा हो।यही तो सुख है इस समय का।मेरे ख्याल से सुख वह है जिससे पूरी आत्मा शांत हो जाए।और कहे नहीं भैया, अब मैं तृप्त हूं।
आप इसको पढ कर क्या समझे?यही कि हमें किसी पर आँखे बंद करके विश्वास नहीं करना चाहिए।अगर मैं कहूँ कोई है जिस पर आंखें बंद करके विश्वास करना चाहिए। वह कभी झूठ नहीं बोलता।
बहुत लोग भगवान कहेंगे हैं।हम लोग पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि भगवान हमें जो सच बोलता है।मैं यह नहीं कह रहा हूं कि भगवान पर विश्वास मत करो।अरे पूरी दुनिया को कौन चला रहा है, कौन सी शक्ति है जो इस पूरे संसार को चला रही हैं वही तो भगवान् है। अगर भगवान में विश्वास नहीं करोगे तो कैसे काम चलेगा?लेकिन भगवान के बाद भी कोई है जो कभी झूठ नहीं बोलता।जिसका नाम है मौत।मौत जीवन का सबसे बड़ा सत्य है।जिसे कोई नहीं बदल सकता।




Comments
Post a Comment
If you any doubts let me know