Hello रोबोटिक बॉय कैसे हो। एक अलग दुनिया में चलोगे मतलब sci fi दुनिया में तो चलो शुरू करते हैं आज का डायलॉग। यह एक साइंस फिक्शन स्टोरी है इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है इस स्टोरी को केवल आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया। उम्मीद करता हूं यह story आपको पसंद आएगी।
यह कहानी शुरू होती है तो भाइयों के जन्म से ही दोनों के पास दो अलग-अलग गुण थे। कमाल की बात यह है वे दोनों जुड़वा है। उनका चेहरा एक दूसरे से हूबहू मिलता है । दोनों का जन्म एक ही दिन हुआ था। बस समय अलग-अलग छोटे भाई का नाम प्रीस्टल था। और बड़े भाई का नाम क्रिस्टल था।
प्रीस्टल के पास टेलीस्कोपिक आंखें थी वह जब चाहे तब उसका उपयोग कर सकता था नहीं तो ऐसे उसकी आंखें एक आम आदमी जैसे थी। वह उसका उपयोग करके लाखों-करोड़ों मील दूर देख सकता था। वह भी एक जगह बैठे-बैठे और क्रिस्टल करोड़ों मील दूर की आवाज को अलग-अलग फ्रीक्वेंसी पर सुन सकता था। यह बात उनके परिवार वालों को नहीं मालूम था समय बीतता गया।
दोनों भाई लगभग 14 साल के हो चुके थे तब उनके परिवार वाले अच्छी पढ़ाई के लिए हावर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला करवा देते हैं एक बार की बात है वे दोनों अपने रूम में पढ़ाई कर रहे थे तभी क्रिस्टल बोलता है प्रीस्टल तुम बाजार में देखोगे क्या कोई दुकान खुला है उस समय रात के 9:00 बज रहे थे
प्रीस्टल कहता ठीक है वह अपनी टेलीस्कोपिक आंखों का उपयोग करके बाजार की तरफ देखता है तो उसे कुछ लोग दिखाई देते हैं जो हाथ में एक बैग लिए हुए थे और जमीन को खोद रहे थे। कुछ समय बाद वह उस बैग को खोलते हैं
तो उसमें से एक डायनामाइट निकालते हैं डायनामाइट एक प्रकार का विस्फोटक बम है प्रीस्टल मन ही मन सोचता है शायद यह तो पूरे सिटी को उड़ाने का प्लान बना रहे हैं वह क्रिस्टल से कहा भैया कुछ लोग डायनामाइट बम से पूरे सिटी को उड़ाने का प्लान बना रहा है जरा सुनिए वह कह क्या रहे है आपस में क्रिस्टल ने सुना की वह डायनामाइट की मदद से वह पूरे सिटी को बर्बाद कर देंगे
हमें जल्दी कुछ करना होगा नहीं तो यह लोग पूरे सिटी को तबाह कर देंगे ऐसा क्रिस्टल कहता है उसी यूनिवर्सिटी में एक प्रोफ़ेसर भी थे जो दोनों भाइयों को अच्छी तरह जानते थे वह दोनों उनके पास जाते है और जो उन्होंने देखा वह सारी बात प्रोफेसर को बता देते हैं प्रोफ़ेसर पूछते हैं तुम लोगों को कैसे पता चला क्रिस्टल बोला हमें एक आदमी खत दे गया और बोला इसमें जो भी लिखा है
उसे होने से रोक दो अभी बात करने का समय नहीं है जल्दी चलिए प्रोफेसर नहीं तो कुछ भी नहीं बचेगा वह उसी समय पुलिस को कॉल करते हैं कुछ समय बाद पुलिस भी वह आ जाती है और वह लोग पुलिस के साथ उसी जगह चले जाते है।
वहां जाने के बाद पुलिस बोली कहां है वह डायनामाइट बम तब प्रीस्टल इसी जगह उस खत में भी इस जगह का लोकेशन था तभी क्रिस्टल को टिक टिक की आवाज सुनाई देती है वह इतना धीरे था की उसके अलावा और किसी को वह आवाज सुनाई नहीं दी। क्रिस्टल बोला शायद यहीं पर है
इसी जगह की मिट्टी को हटाओ पुलिस और सब मिलकर उस जगह खोदने ने लगे कुछ समय बाद वहां पर 10 डायनामाइट बम मिलते हैं मात्र 5 मिनट का समय बचा था पुलिस कहती है आप लोग चले जाइए हम लोग इसको देख लेंगे। प्रोफेसर बोले यहां पर पास में हीं नदी है आप वहां फेंक सकते हैं पुलिस अपनी कार को स्टार्ट करती है और प्रोफ़ेसर बोले हम भी आपके साथ चलेंगे। वह तीनों जल्दी से कार में बैठ जाते हैं
और नदी की तरफ रवाना हो गए कुछ समय बाद वह नदी के पास पहुंच गए लेकिन यह क्या नदी तो सूखी पड़ी है आखिर यह हो क्या रहा है प्रीस्टल ने अपना टेलीस्कोपिक आंखों का उपयोग करके देखा पानी के ऊपर एक ऐसी परत चढ़ाई गई है जिसके कारण हमें पानी दिखाई दे रहा है और उसकी आवाज भी नहीं सुनाई दे रही है
तभी क्रिस्टल बोला छोटे भाई मुझे कुछ आवाज सुनाई दे रही है इस नदी की भैया बिल्कुल सही बोल रहे हो क्योंकि नदी यहीं पर है और नदी का पानी भी बस नदी के ऊपर एक ऐसी परत चढ़ाई गई है जिसके कारण हमें यह सब दिखाई दे रहा है और मात्र 2 मिनट बचा था
पूरे शहर को बचाने के लिए पुलिस बोली अब क्या किया जाए क्या हम लोगों को यूं ही मरने दे नहीं मुझे एक उपाय सूझा है। अगर आप हमें अपना बंदूक दे तो क्रिस्टल ने बंदूक पुलिस से ले लिया और नदी के ऊपर फायर करने लगा। जिसके कारण वह परत फटने लगी और पानी की आवाज सुनाई देने लगी।
प्रोफेसर बोले अगर इतनी सारी बम एक जगह इस नदी में फटेगी बहुत बड़ी सुनामी के लहरा सकती है और यह पानी लावा की तरह खौल उठेगा। नहीं हम इस डायनामाइट को नदी में फेंकगे लेकिन इसके तार को काट के अगर मेरा तरीका सही हुआ तो यह डायनामाइट नहीं फटेगा।
आप लोग गाड़ी लेकर यहां से दूर हट जाओ। क्रिस्टल एक-एक करके सारे तार डायनामाइट में के जल्दी से काटकर फेंक देता है पानी में और वहां से बहुत तेज भागने लगा पुलिस ने क्रिस्टल को गाड़ी में बैठा लिया और वहां से सब कोई निकल गया। सब कोई मिलकर क्रिस्टल को बहुत धन्यवाद दिया और बोला शायद तुम दोनों भाई नहीं होते तो यह शहर बर्बाद हो चुका होता।
तुम दोनों भाई का बहुत-बहुत धन्यवाद प्रोफेसर बोले लेकिन सबसे बड़ी बात यह है यह सब किया किसने हमें जल्द से जल्द पता लगाना होगा। पुलिस बोली हम आज ही से इसकी तहकीकात करेंगे। आप चिंता मत कीजिए। चलिए हम आप सबको यूनिवर्सिटी छोड़ देते हैं यूनिवर्सिटी पहुंचने के बाद पुलिस वहां से चली गई।
प्रोफेसर के मन में बहुत सारे प्रश्न थे वह दोनों भाई से पूछते हैं तुम्हें कैसे पता चला नदी के ऊपर एक परत चढ़ाई गई है और क्रिस्टल तुम ही केवल टिक टिक की आवाज क्यों सुनाई देती है बस ऐसे ही प्रोफेसर नहीं तुम लोग झूठ बोल रहे हो।
अपने शिक्षक से झूठ बोलोगे ठीक है तुम लोग अपने रूम में जाओ। दोनों भाई एक दूसरे को निहारने लगते हैं तो प्रीस्टल बोला भैया लगता है हमे अपने बारे में बता देना होगा। क्रिस्टल कहां सुनिए प्रोफेसर मेरे छोटे भाई के पास टेलीस्कोपिक आंखें जिसकी मदद से वह करोड़ों मील दूर तक देख सकता है और मैं करोड़ों मील दूर की आवाज को सुन सकता हूं।
और हमें एक ऐसी टेक्नोलॉजी की जरूरत है जिससे हम लोग अपने को और बेहतर बना सके। ताकि भविष्य में हम अंतरिक्ष की गहराइयों में झांक सके। क्या आप हमारी मदद कर सकते हैं प्रोफेसर बोले मुझे तो ऐसे ही आंखें और काने चाहिए थी। मैं भी बहुत सालों से इस पर काम कर रहा हूं चलो।
मेरे साथ मैं तुम्हें कुछ दिखाता हूं दोनों भाई प्रोफेसर के साथ चल दिए है। कुछ समय बाद प्रोफेसर उन्हें एक रूम में ले गए। उस रूम में कई प्रकार की मशीनें थी। प्रोफेसर ने कहा प्रीस्टल तुम इस मशीन पर लेट जाओ जिससे यह तुम्हारे आपकी जो रेटीना है उसकी फोटो ले सके और तुमको एक ऐसा लेंस मिलेगा।
जिसकी की मदद से तुम जितना चाहो तो दूर देखोगे और उसकी फोटो भी ले सकते हो और यह सिस्टम कुछ समय बाद एक मेमोरी द्वारा तुम्हारे ब्रेन में ट्रांसफर हो जाएगा और क्रिस्टल मै तुम्हें एक ऐसा डिवाइस दे रहा हूं जिसकी मदद से तुम जहां से आवाज आएगी वहां की लोकेशन ऑटोमेटिक तुम्हें मालूम चल जाएगी और आवाज को तुम्हारा माइंड रिकॉर्ड भी कर लेगा और बस कंप्यूटर से यह कोडिंग करनी बाकी है इसीलिए कभी और आएंगे अभी तो यूनिवर्सिटी में चलते हैं बहुत देर हो चुकी है। इसका पार्ट 2 जल्दी आएगा।
Comments
Post a Comment
If you any doubts let me know