Hello रोबोटिक बॉय कैसे हो। एक अलग दुनिया में चलोगे। मतलब sci fi दुनिया में तो चलो शुरू करते हैं आज का डायलॉग। यह एक साइंस फिक्शन स्टोरी है इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है इस स्टोरी को केवल आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया। उम्मीद करता हूं यह story आपको पसंद आएगी।
यह कहानी है inventor man of super car की सन् 2065 एक लड़का है लैश , लैश एक गैराज में काम करता है उस गैराज में तरह-तरह के टेक्नोलॉजी से निर्मित गाड़ियां आती है बनने के लिए लैश भी उसी के गैराज में गया था काम सीखने के लिए उसे बचपन से ही कार बनाने का बहुत शौक था
लेकिन वह इतना सक्षम नहीं था की वह अपनी एक छोटी सी दुकान या कंपनी खोल सके। धीरे-धीरे समय बीतता गया। इन बीते समय में लैश के पास इतने पैसे आ जाते हैं जिससे वह एक लैपटॉप ले सके। उसने एक लैपटॉप खरीद लिया। उसकी मदद से वह गैराज में जितनी भी गाड़ियां आती है
वह उनकी टेक्नोलॉजी को चेक करता है और अपने लैपटॉप में ट्रांसफर कर लेता है इसके लिए उसने बहुत मेहनत की थी। एक बार की बात है गैराज में एक गाड़ी आती है उसमे बैठा आदमी कहता है यह गाड़ी मेरे को शाम को चाहिए इसमें कुछ प्रॉब्लम है इसको ठीक कर देना। मैं शाम को आता हूं गैराज के मालिक ने कहा ठीक है यह काम लैश को मिलता है
करने के लिए लैश ने गाड़ी को चेक किया गाड़ी बाहर से बिल्कुल ठीक थी जब वह अंदर गया वह दंग रह गया क्योंकि उसने ऐसी टेक्नोलॉजी कभी नहीं देखी थी वह सोचता है मैं भी अपनी गाड़ी में इसी टेक्नोलॉजी को डालूंगा फिर वह कुछ बटन को जो गाड़ी के अंदर थी उसे दबाता है
अचानक से उसमें से एक बॉक्स निकलता है पहले तो लैश डर गया की यह क्या है फिर वह उस बॉक्स को खोलता है तो उस बॉक्स में एक घड़ी थी जैसे ही लैश उसको अपने हाथ में लेता है तो उस घड़ी में से आवाज आने लगती है लैंश समझ नहीं पाया कि आवाज कहां से आ रही है फिर उसने उस घड़ी को अपने हाथ से बांध दिया।
उसके बाद हैं वह घड़ी आवाज करना बंद हो गई। तभी वह आदमी आया जिसकी वह गाड़ी थी लैश बोला आप तो शाम को आने वाले थे न तो फिर इस समय कैसे आ गए और यह घड़ी कैसी है आपकी कार में से मिली है मैंने ऐसी घड़ी कभी नहीं देखी वह आदमी जवाब देता है मैं एक साइंटिस्ट हूं और यह घड़ी कोई मामूली घड़ी नहीं है
आओ चलो मेरे साथ मैं तुम्हें इसके बारे में सब कुछ बताता हूं लैश उस साइंटिस्ट के साथ चला गया। साइंटिस्ट ने लैश को बताया कि यह घड़ी उस के ही हाथ में लग सकती है जिसके मन में कोई गलत भावना नहीं हो मतलब कुछ गलत काम करने की मैंने इसको ऐसे डिजाइन किया है कि यह ब्रेन की सारी बातों को पढ़ लेती है
तुम्हारे मन में कोई गलत भावना नहीं है इसीलिए घड़ी आवाज नहीं की लैश बोला अब यह बताइए यह घड़ी कर क्या सकती है मैं एक ऐसा कार बनाना चाहता हूं जो सब कुछ कर सके और मैं इस घड़ी से उसे कंट्रोल कर सकूं भले मैं दुनिया के किसी कोने में क्यों न रहूं। लैश बोला मैं इसे भी एडवांस कर आपको दे सकता हूं।
जो ऑटोमेटिक इस घड़ी में समा जाए और कमांड देने पर बाहर निकले। मैं एक ऐसी टेक्नोलॉजी को जानता हूं जिसकी मदद से यह कार बनाई जा सकती है और यह कार दुनिया की सबसे एडवांस और मजबूत होगी जिसका मुकाबला बड़े बड़े हथियार भी नहीं कर सकते हैं लेकिन मैं इस टेक्नोलॉजी को दुनिया के सामने नहीं ला सकता
अगर इसका दुरुपयोग हुआ तो मानव जाति का विनाश होने में समय नहीं लगेगा। साइंटिस्ट बोले ऐसी कौन सी टेक्नोलॉजी है तुम्हारे पास जिसकी मदद से इतनी एडवांस कार बनाई जा सकती है। लैश बोला यह रोबोट्स जिनका हम लोग इस्तेमाल छोटी-छोटी कामों में करते हैं वही रोबोट हमें कार बनाकर देंगे।
लेकिन कैसे यह मैं जानता हूं हम लोग जिस काम को 2 घंटे में करेंगे वह वही काम को मात्र 1 घंटे में कर देंगे। आपके पास सबसे एडवांस रोबोट कौन सा है उसे अपने साथ लाइए साइंटिस्ट ने कहा तो चलो मेरे लैब में लैश अपने लैपटॉप के साथ चल दिया साइंटिस्ट के लैब की ओर , थोड़े समय बाद लैश साइंटिस्ट के लैब पर पहुंच गया।
लैब पर पहुंचने के बाद साइंटिस्ट ने अपने सबसे सुपर एडवांस रोबोट को बुलाया। वह रोबोट हुबहू इंसानों की तरह लग रहा था और उनके जैसा चल भी रहा था। लैश पूछता है तुम्हारा नाम क्या है मेरा नाम आर्टक है तुम्हारा नाम क्या है वह रोबोट लैश से पूछा लैश ने जवाब दिया। मेरा नाम लैश है
क्या तुम मेरे फ्रेंड बनोगे ऐसा फ्रेंड जो कभी धोखा ना दे। आर्टक ने कहा हां क्यों नहीं मैं तुम्हारा आज से सबसे अच्छा दोस्त हूं मैं तुम्हारे किसी भी प्रॉब्लम का हल करूंगा। लैश ने आर्टक में गाड़ियों की सारी technology भेज दी। आज तक उसने जितनी भी टेक्नोलॉजी को अपने लैपटॉप मे रखा था।
वह आर्टक से कहता है हम एक ऐसी कार बनानी है जो इस घड़ी से जुड़ी हो और इस घड़ी में समा जाए जब हम कमांड दे तभी बाहर निकले। और बहुत ही मजबूत होनी चाहिए रोबोट कहता है मेरे में ऐसी कोई फंक्शन नहीं है जिसकी मदद से मैं ऐसी कार बना सकूँ। लेकिन हम ऐसा बना सकते हैं
अगर हम दोनों मिल जाए तो प्ले से जवाब दिया हम दोनों दोस्त हैं हम दोनों मिलकर इस काम को करेंगे साइंटिस्ट सब खड़े खड़े देख रहे थे उन्हें अपने आप पर विश्वास नहीं हुआ क्योंकि इतने लंबे समय में इनके साथ ऐसा कभी नहीं हुआ साइंटिस्ट भी इनका साथ देने लगे इस समय क्वांटम कंप्यूटर का जमाना है
जैसे-जसे साइंटिस्ट और लैश अपने काम में कामयाब होते गए वैसे वह आर्टक में नए नए फीचर्स ऐड करते गए। आर्टक ने क्वांटम कंप्यूटर से भी तेज काम किया और गाड़ी में वह फीचर्स को डाल दिया जिसकी वजह से वह गाड़ी वेब के फॉर्म में आकर घड़ी में समा सके। करीब 1 साल गुजर गए आखिर वह कार बनकर तैयार हो गई। साइंटिस्ट का सपना सच हो गया साइंटिस्ट बहुत खुश है और लैश भी तभी आर्टक का लो मेरे फ्रेंड यह कार बनकर तैयार हो गई अब इसकी टेस्टिंग कर ले अब हम इसका कमांड क्या रखें लैश कहा मैं इसका कमांड रखता हूं यह है आर्टक और लैश के technology की निशानी इसलिए खुल जा मेरी फरारी लाइफ में इसी कमांड को सुपर कार में सेट कर दिया जब उसने बोला तब वह कार आकर घड़ी में समा गई बस इस कहानी का यही the end है।
Comments
Post a Comment
If you any doubts let me know