Hello रोबोटिक बॉय कैसे हो। एक अलग दुनिया में चलोगे मतलब sci fi दुनिया में तो चलो शुरू करते हैं आज का डायलॉग। यह एक साइंस फिक्शन स्टोरी है इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है इस स्टोरी को केवल आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया। उम्मीद करता हूं यह story आपको पसंद आएगी।
इस कहानी में आपको दोस्ती का सही मतलब समझ आएगा। कैसे एक रोबोटिक चीते और छोटी सी लड़की की दोस्ती होती है तो शुरु करते हैं आज की स्टोरी
यह कहानी शुरू होती है एक लड़की से जिसका नाम जॉनी था। जॉनी का इस दुनिया में उसके पापा के अलावा और कोई नहीं था। जॉनी के पापा पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वह जॉनी का एडमिशन एक अच्छे से स्कूल में कराए थे।
ताकि वह अच्छा कर सके अगर मैं ना रहूं तो मेरे ना होने की कमी उसे महसूस ना हो। जॉनी को उसके स्कूल में बच्चे और टीचर दोनों चिढ़ाते क्योंकि वह पढ़ने में थोड़ा कमजोर थी। धीरे-धीरे समय गुजर जाता है और जॉनी 16 साल की हो चुकी है एक बार जॉनी अपने पापा के साथ रात में घर आ रही थी। तभी उसके पापा के पास एक कॉल आता है
शायद उनकी कंपनी से था। ऐसा जॉनी को लगा। जब फोन कट गया। तो पापा कुछ परेशान लग रहे थे इसलिए मैंने पूछा क्या हुआ पापा इतने परेशान क्यों हो गए। पापा ने कहा नहीं कुछ नहीं सब ठीक है। कुछ समय बाद दोनों घर पहुंच जाते है
जाने के बाद दोनों बहुत थक चुके थे इसलिए वह जाकर सो गए। जब सुबह हुआ जॉनी ने देखा की पापा तैयार हो चुके हैं एक सूटकेस भी लिया है। अपने साथ जॉनी पूछती है पापा कहीं जा रहे हो। तब जॉनी के पापा ने कहा सुनो बेटा जॉनी हमारी कंपनी बहुत सालों से एक सिगट प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी उस प्रोजेक्ट में कुछ खराबी आई है
इसलिए कंपनी ने मुझे कहीं ट्रांसफर किया है मैं दो-तीन दिन में आ जाऊंगा। तुम घबराना मत मेरे साथ चलो हम तुम्हें एक चीज दिखाते हैं जॉनी के पापा ने जॉनी को एक रूम में ले गए। और एक रिमोट दबाया। तभी वहां से कुछ आने की आवाज सुनाई देने लगी। तब जो हुआ जिसे देखकर जॉनी बहुत डर गई।
क्योंकि वहां से एक बड़े आकार का चीता बाहर निकला। जॉनी के पापा बोले डरो मत यह असली चीता नहीं है एक रोबोटिक चीता है इसे मैंने बहुत पहले ही बनाया था लेकिन कभी इस्तेमाल नहीं किया था। और बड़े प्यार से पापा ने जॉनी से कहा अगर मैं ना आऊं कभी लौट के तो मायूस ना होना। आज से यह रोबोटिक चीता तुम्हारा दोस्त रहेगा। यह लो रिमोट और तुम जो भी से कहोगी यह चीता वही करेगा और तुम्हारे अलावा किसी का बात नहीं मानेगा।
जॉनी कहती है पापा आप जा रहे हो। मुझे छोड़ के पापा ने कहा नहीं मैं जिस काम के लिए जा रहा हूं उसमें काफी समय लग सकता है इसीलिए तुम घबराना मत और मन लगाकर पढ़ाई करना अब मेरे जाने का वक्त हो गया है। इतना कह कर पापा चले गए। अब जॉनी अकेली थी उसके साथ कोई नहीं था।
वह जाकर एक जगह बैठ गई। तभी वह चीता आया बोला रो मत मैं तुम्हारे साथ हूं यह देख कर जॉनी बोली तुम बोल भी सकते हो। चीता बोला मैं वह सब कुछ कर सकता हूं जो एक जानवर नहीं कर सकता। जॉनी बोलती है तुम मुझे मारोगे तो नहीं और क्या तुम दोस्त बनोगे। चीता कहता है मैं तुम्हारा दोस्त हूं
और तुम्हें हर मुसीबत से बचाऊंगा और चिंता मत करना तुम्हारे पापा जरूर जल्दी आएंगे। जॉनी पूछती है तुम इतने एडवांस कैसे हो मैंने इतना एडवांस रोबोट नहीं देखा जो इंसानों की भाषा बोलता है और सब कुछ समझता है इसीलिए मैं तुम्हारा नाम लूनार रखती हूं अच्छा नाम है चीता कहता है ओह sorry लूनार कहता है। तब जाॅनी बोली चलो खेलने चलते हैं
बहुत दिन हो गया। मैं कभी खेली नहीं हूं। लूनार कहा ठीक है चलो कुछ समय तक दोनों खेले उसके बाद जॉनी कहती है मैं बाजार से कुछ खाने का सामान लाती हूं जॉनी चली गई बाजार तब तक लूनार घर पर ही था। थोड़े समय बाद जॉनी घर पर आई है वह खाकर आई थी। उसने लूनार में एक ट्रैकिंग डिवाइस लगा दिया। लूनार पूछता है यह क्या है जॉनी बोली एक ट्रैकिंग डिवाइस है तुम इससे मेरा लोकेशन ट्रेस कर सकते हो कि मैं कहां पर हूं या मैं तुम्हारा लोकेशन ट्रेस कर सकती हूं तुम कहां पर हो। लूनार यह बताओ तुम्हारी स्पीड कितनी है लूनार ने कहा मुझे अपने सिस्टम में चेक करना होगा जब उसने चेक किया तो उसकी स्पीड 600 से 700 किलोमीटर पर आवर की स्पीड है। जॉनी बोली तुम्हारी तो बहुत ज्यादा स्पीड है मतलब तुम 1 घंटे में 700 किलोमीटर जाओगे और चिंता मत करो जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो तुम्हें इससे भी ज्यादा स्पीड दूंगी। देखते ही देखते शाम हो गई। जॉनी सोने चली गई। लूनार ने यहाँ पर कड़ी बंदी की हुई है और जब सुबह हुई जॉनी तैयार थी स्कूल जाने के लिए लूनार पूछता है मैं भी तुम्हारे साथ चलूँ। जॉनी मना कर देती है। आगे क्या हुआ इसलिए आपको इंतजार करना होगा
Comments
Post a Comment
If you any doubts let me know