Hello रोबोटिक बॉय कैसे हो। एक अलग दुनिया में चलोगे मतलब sci fi दुनिया में तो चलो शुरू करते हैं आज का डायलॉग। यह एक साइंस फिक्शन स्टोरी है इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है इस स्टोरी को केवल आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया। उम्मीद करता हूं यह story आपको पसंद आएगी।
यह कहानी आपके लिए बहुत रोमांचित होने वाली है क्योंकि इस कहानी में आपको पता चलेगा ब्रह्मांड अस्तित्व में आया कैसे। सन् 2070 एक लड़का है जिसका नाम लुईस है लुइस भी आम लोगों की तरह ही अपना जीवन गुजार रहा था। वह एक मशीन बनाने वाली कंपनी में काम करता है यह कंपनी दुनिया की सबसे महंगी कंपनी है और इसका मालिक दुनिया के सबसे अमीर आदमी है।
यह कंपनी छोटा-मोटा मशीन नहीं बनाती बल्कि वह मशीन बनाती है जो अंतरिक्ष में यूज होता है। लुइस का ज्यादातर मन ब्रह्मांड के रहस्य को समझने में लगा रहता था कैसे ब्रह्मांड का जन्म हुआ कैसे इसका अंत होगा। एक बार की बात है जो कंपनी का मालिक था वह एक मीटिंग करता है उसमें बहुत देश के साइंटिस्ट और नेता भी शामिल थे
उस मीटिंग में एक ऐसी मशीन बनाने की बात की गई जिसकी वजह से किसी भी इंसान को दूसरे universe में भेजा जा सकता है। सारे साइंटिस्ट राजी हो जाते हैं लेकिन अलग-अलग देश के बड़े नेता का मत था कि इस प्रोजेक्ट secret तरह से किया जाएगा जिससे आम जनता को पता ना चले। सबको इनका सुझाव अच्छा लगा।
इसके लिए एक अलग ऑर्गनाइजेशन बनाई गई और इसके बारे में जनता को बिल्कुल नहीं बताया गया। साइंटिस्टो ने वादा किया वह इस प्रोजेक्ट को 2 से 3 साल में तैयार कर देंगे। लुइस भी इस प्रोजेक्ट को बनाने में मदद करेगा। समय बीतता गया सभी मिलकर इस प्रोजेक्ट को काम रहे थे करीब 1 साल बीत गए
वह मशीन लगभग बनी आई थी कुछ समय और बीता मशीन पूरा बन के तैयार हो चुकी है समय था उसे शुरू करने का लेकिन सबके मन में यह डर था की सच में मशीन काम करेगी या फिर इसका भीषण परिणाम भी हो सकता है
सबने सोचा हमें और रिसर्च कर लेनी चाहिए। जिससे कोई खतरा ना हो कुछ महीने तक और रिसर्च किया गया इसी बीच दो भाई थे जोकि साइंटिस्ट थे वह दोनों मिलकर मशीन के पास गए और उसमें छेड़खानी करने लगे समय बीता साइंटिस्ट के रिसर्च में यह साबित हो गया। अब इस मशीन को शुरू किया जा सकता है
तब मशीन को शुरू किया गया लेकिन मशीन स्टार्ट नहीं हुई सब घबरा गए क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा रुपया खर्चा हुआ था लुइस भी इसमें बहुत योगदान दिया था इसी के चलते कई सारे साइंटिस्ट लुइस से जलने लगे थे। उन्हीं साइंटिस्ट के बीच वह दोनों भाई थे। उसी में एक और साइंटिस्ट था वह कहता है हमें एक-एक करके इसमें देखना होगा क्या खराबी है सब अपना अपना मत बताएंगे।
सारे साइंटिस्ट ने मिलकर बहुत प्रयास किया। लेकिन वह मशीन ठीक नहीं होता है तब लुइस कहता है क्या मैं एक बार कोशिश करूं। साइंटिस्ट ने कहा तुम भी प्रयास कर लो शायद तुमसे ठीक हो जाए यह सुनकर लुइस बहुत खुश हो गया। दोनों भाई जोकि साइंटिस्ट है वह भी खुश हो गए क्योंकि वह दोनों जानते थे
की मशीन कैसे शुरू होगी। जैसे ही लुईस उस मशीन के आगे जाता है वैसे ही दोनों साइंटिस्ट जाकर कहते हैं हम मशीन शायद ऐसे चालू कर सकते है जैसे ही वह मशीन चालू होती है उसमें से एक लाइट की बीम निकलती है और लुईस में जाकर समा जाती है इतनी तेज लाइट को देखकर सबकी आंखें चकाचौंध हो गई।
तभी एक छोटा सा विस्फोट हुआ इसमें काफी साइंटिस्ट मारे गए। यह बात सरकारों तक पहुंच गई और जनता में भी फैल गई। इसलिए सरकार ने इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया। और उन दोनों भाइयों को हमेशा के लिए जेल में डाल दिया। लेकिन लुईस का क्या हुआ वह लाइट की बिम उसे कहां ले गई। लुइस अभी धरती पर ही है वह लाइट की बीम उसे 1000000 किलोमीटर दूर फेंक दी
लेकिन लुईस अब पहले वाला लुइस नहीं रहा वह उठता है और देखता है की वह एक ऐसी जगह आ चुका है जहां पर केवल रेत ही रेत था लुईस आंखें बंद कर लेता है और जब उसकी आंखें खुलती है तो वह वहीं पर पहुंच गया था जहां से वह आया था
और फिर आंखें बंद किया और जब उसने आंखें खोली तो वह उसी रेत में पहुंच गया था। वह देखता है यह रेतीला जगह एक शहर था कैसे यह रेत में परिवर्तित हो गया। लुइस को यह सब इसलिए दिखाई दे रहा था क्योंकि समय उसके अधीन चल रही थी वह समय में जितना चाहे उतना पीछे जा सकता है
समय भी उसका गुलाम बन चुकी थी। वह ब्रह्मांड की गहराइयों में झांकना चाहता था आखिर यह ब्रह्मांड बना तो बन कैसे इसके लिए वह चल दिया आज से लगभग 14 बिलियन साल पहले वह ब्रह्मांड की गहराइयों में जाने लगा वह देखता है कैसे एक छोटे से बिंदु से ब्रह्मांड का जन्म होता है
उसकी आंखों के सामने करोड़ों ब्रह्मांड बने और करोड़ों ब्रह्मांड खत्म हो गए गैलेक्सी आपस में टकराई और एक नई गैलेक्सी का निर्माण हुआ और पृथ्वी जैसे करोड़ों ग्रह बने और नष्ट हो गए वह देखता है पूरा ब्रह्मांड एक छोटे से बिंदु में समाहित था कैसे इस बिंदु में में महा विस्फोट हुआ और जन्म हुआ
हमारे ब्रह्मांड का एक से दो ब्रह्मांड बने और दो से चार इस ब्रह्मांड से पहले हर जगह अंधेरा ही अंधेरा था लुईस के मन में इच्छा हुई इस बिंदु में आगे है क्या या फिर इस बिंदु में क्या है जो इतने बड़े ब्रह्मांड को जन्म दिया वह समय को और पीछे करता है वह उस बिंदु में घुसने का प्रयास किया लेकिन ऐसा मानो उसे कोई रोक रहा है
लुइस वहां से हट गया और फिर समय को और धीमा कर दिया जब उस बिंदु में विस्फोट हुआ उसके बाद भी ना गैलेक्सी बनी ना कोई स्टार बना हर जगह एक प्रकाश फैल गया और उसने देखा यह ब्रह्मांड तेजी से फैल रहा है लुइस भी एनर्जी के पार्टिकल्स को अपने में समाहित कर रहा था लुइस के मन में एक और सवाल था
आखिर यह विस्फोट हुआ कैसे ऐसी कौन सी शक्ति है जो यह सब कर रही है उसे पता करना था पहली गैलेक्सी कौन सी थी और कैसे बनी वह देखता है यह लाइट आपस में मर्ज होने लगी यह लाइट इतनी ज्यादा थी लुइस वहां से दूर चला जाता है तब उस लाइट के मर्ज होने से एक और विस्फोट हुआ
अब यह विस्फोट लाइट के मर्ज होने से हुआ या किसी और तरीके से यह तो हम नहीं जानते लेकिन उस विस्फोट में जन्म हुआ हमारी पहली गैलेक्सी का लुइस फिर समय को पीछे करता है और उसने पहले गैलेक्सी का जन्म तो देख लिया अब वह सोचता है अब एक गैलेक्सी से इतने सारे गैलेक्सी कैसे बनती है
फिर से वही क्रिया होने लगी लाइट आप में मर्ज होती और विस्फोट होता फिर जन्म होता है एक और गैलेक्सी का ऐसे ही करते करते लाखों-करोड़ों ग्लैक्सी का जन्म हुआ समय था यह देखने का गैलेक्सी के अंदर स्टार्स का कैसे जन्म हुआ और कैसे ग्रहों का जन्म हुआ लुइस एक गैलेक्सी के अंदर जाता है वह देखता है इसमें करोड़ों स्टार का जन्म हो चुका है
वह समय को पीछे करता है वह इसलिए क्योंकि वह देखना चाहता था पहला स्टार जन्म कैसे हुआ वह देखता है छोटे-छोटे पार्टिकल एनर्जी के या फिर matter के आपस में जुड़ रहे थे ग्रेविटी के कारण क्योंकी यह ब्रह्मांड का जन्म है ही एनर्जी और मैटर से हुआ है लुइस देखता है
यह एनर्जी और उस गैलेक्सी के छोटे-छोटे पार्टिकल या matter आपस में collapse हो रहे है इन मैटर और एनर्जी के कॉलएप्स होने से धीरे धीरे एक स्टार बनता है इसी तरह से कई स्टार्स का जन्म हुआ ग्रेविटी तो ब्रह्मांड के जन्म से शुरू हो गई। अब सवाल आता है
हमारे ब्रह्मांड में एस्ट्रॉयड या फिर ग्रह कैसे अस्तित्व में आए आखिर हमारे यूनिवर्स में स्ट्राइड्स बना कैसे इस सवाल को जानने के लिए लुइस समय को और आगे करता है और वहां पहुंच जाता है जहां पर स्ट्राइड्स का जन्म नहीं हुआ था उसके बनने की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई थी आज लुईस हर एक राज से पर्दा उठाएगा। आगे क्या हुआ वह जानेंगे पार्ट 2 में
Comments
Post a Comment
If you any doubts let me know