Hello रोबोटिक बॉय कैसे हो। एक अलग दुनिया में चलोगे मतलब sci fi दुनिया में तो चलो शुरू करते हैं आज का डायलॉग। यह एक साइंस फिक्शन स्टोरी है इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है इस स्टोरी को केवल आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया। उम्मीद करता हूं यह story आपको पसंद आएगा।
सन् , 2050 दुनिया के हर एक ,मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर पर एक मैसेज आया। अब earth पर हमारा राज होगा। इस अर्थ को छोड़ दो। हर लोग इस मैसेज को पढ़ रहे थे। दुनिया के बड़े-बड़े स्पेस स्टेशन जैसे isro , nasa, SpaceX ,रॉसकॉसमॉस। इस मैसेज पर research किया।
लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा तब मोबाइल और लैपटॉप की सारी कंपनियां ने जांच किया कि यह मैसेज मोबाइल से है भेजा गया है या फिर लैपटॉप से लेकिन जांच मे पता चला कि यह मैसेज लैपटॉप द्वारा या मोबाइल द्वारा नहीं भेजा गया था।
फिर अचानक सारे कंप्यूटर और लैपटॉप बंद हो गए और उसके बाद जो हुआ आप खुद ही पढ़ लीजिए। रॉसकॉसमॉस जो रूस का स्पेस संस्था है वहां पर एक उड़नतशरी उतरता है जिसे हम ufo कहते हैं यह उड़न तश्तरी इंसाने ने जितना सोचा था
उससे कई गुना एडवांस था। रॉसकॉसमॉस के जो हेड है उनका नाम यूवी है वह रूसी भाषा में हेलो बोलते हैं तब ufo में से रूसी भाषा में ही हेलो reply आता है तभी उस ufo का एक दरवाजा खुलता है उसमें से हमारे ही जैसे कुछ एलियंस निकलते हैं लेकिन उनके कान नाक बहुत बड़े बड़े थे बस इतना ही फर्क था।
स्पेस स्टेशन के लोग और हेड मिलकर उनका स्वागत किए। आपने एक बात गौर किया एलियंस ने रूसी भाषा में ही जवाब दिया मतलब वह हमसे ज्यादा होशियार है और पृथ्वी हर एक चीज के बारे में जानते हैं। उनमें से एक एलियन ने यूवी को कुछ दिया।
यूवी ने कहा तुम कौन से ग्रह से आए हो लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वह एलियन UFO में बैठकर चला गया। यह सारा दृश्य एक कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था उसके बाद युवी ने वीडियो को दुनिया के सारे स्पेस स्टेशन के भेज दिया। और जब उस मशीन को खोला जो एलियन ने दी थी उसमें सारी जानकारी दी थी। वह कौन से planet से आए है क्या नाम है
उनका सब कुछ और यह भी लिखा था अब पृथ्वी को छोड़ दो अगर ऐसा नहीं करोगे तो एक ही चीज होगी war यह सब देखकर युवी दंग रह गया। यहा नासा,SpaceX और irso अपने-अपने एयरक्राफ्ट रूस मे भेज देता है
यह देखने कि आखिर वहा हो क्या कह रहा है कुछ समय बाद एयरक्राफ्ट वहां पहुंच जाते हैं पहुंचने के बाद जो एयरक्राफ्ट के एजेंट है वह पूछते हैं कि क्या हुआ तो यूवी ने उन्हें वह बॉक्स दिखाया। जो एलियंस ने दी थी और उसमें जो लिखा था वह भी दिखाया। तो सब ने मिलकर एक प्लान बनाया कि अगर युद्ध हुआ तो धरती तबाह हो जाएगी। इसलिए हमें कुछ ऐसा करना होगा
जिससे एलियन भी हार जाए और हमारी धरती भी बच जाए। यही सोचते हुए ने एक सिग्नल भेजा एलियंस के पास भेजा जाता है अगर एलियन धरती पर होंगे तो इस signal को डिटेक्ट कर लेंगे। कुछ समय बाद बहुत सारे ufo उतरे।
इस बार ufo में से बहुत सारे एलियंस निकले। और उनमें से एक एलियन सबसे अलग था ऐसा लगा कि वह इन सबका मालिक है। तभी उनमें से एक एजेंट बोलता है जो isro का था तुम लोग क्यों धरती पर राज करना चाहते हैं जो alien का मालिक होता है
वह कहता है हमारी धरती भी कुछ ऐसी ही थी। लेकिन हम लोग ने अपनी धरती को प्रदूषित कर दिया। जिसके कारण हमारे धरती तबाह हो गई। हमे एक नए ग्रह की तलाश थी। तभी हमे तुम लोग की धरती मिली और हमें तुम्हारी धरती भा गई।
अभी अर्जेंट बोलता है हम लोग अपनी धरती तुम्हें कैसे दे। जो धरती हमारी है हमारी ही रहेगी। अगर तुम्हें इतना ही शौक है हमारी धरती पर राज करने का तो हम से युद्ध करो। अगर तुमने हमें हरा दिया तो आज से यह धरती तुम्हारी होती। सारी दुनिया से देख रही थी। एलियंस कहते हैं तुम्हारे challenge मुझे मंजूर है
इसके आगे क्या हुआ मै आपके लिये लेकर आऊंगा।
Comments
Post a Comment
If you any doubts let me know